समस्तीपुर : पूरे देश में स्वतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. देश के अलग-अलग हिस्सों से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की खबरें मिल रही हैं. कहीं भव्य झांकियां. तो कहीं तिरंगा यात्रा. इसी कड़ी में समस्तीपुर से जो खबर सामने आई उसने सबका दिल तो जीता ही साथ ही साथ नेता जी सुभाष चंद्र बोस का वो नारा याद दिला दिया. जिसमें नेता जी ने आजादी की लड़ाई के दौरान लोगों से आजादी के बदले खून का बलिदान करने की मांग की थी. इसी बात को याद रखते हुए. स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के नाम समस्तीपुर के लगुनियां उत्क्रमित मध्य विद्यालय में रक्तदान शिविर Blood Donation Camp का आयोजन किया गया.
क्या है Blood Donation Camp का मकसद?
दरअसल अखिल भारतीय पुनर्जागरण मंच के पहल पर आयोजित इस ब्लड डोनेशन कैम्प Blood Donation Camp में खासतौर से पुलिस पदाधिकारीयो,पुलिस के जवानों के साथ ही समाज के गणमान्य लोगों ने रक्तदान दिया.
डीएसपी संजय पांडेय ने किया स्वतंत्रता सेनानियों को याद
इस भव्य अवसर पर समाज के हितों के लिए और किसी जरूरतमंद की मदद के लिए रक्त दान Blood Donation करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने कहा कि आज के दिन रक्तदान कर हम देश के उन महान सपूतों को याद करते हैं जिन्होंने अपनी जान देकर देश को आजादी दिलाई. उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम किसी जरूरतमंद बीमार व्यक्ति की मदद करते हैं, इसमें लोगों को आगे आना चाहिए.
पूर्व मंत्री ने दिया मानव सेवा का संदेश
वहीं पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने इस मौके पर कहा कि मानव सेवा के लिए रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. इसलिए लोगों को रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर रक्त देकर उनके जीवन को बचाया जा सके.
रक्तदान सभी को करना चाहिए. क्योंकि आपकी एक नेक पहल ना केवल किसी की जान बचा सकती है. बल्कि कई परिवारों की खुशियों को लुटते हुए भी बचा सकती हैं. एक तरफ जहां आजादी की लड़ाई में हमारे जाबांज swatantrata सैनानियों ने अपने खून का बलिदान देकर हमें आजाद देश में सांस लेने का मौका दिया. ठीक वैसे ही ऐसे रक्तदान शिविर मानव कल्याण के लिए लोगों को आगे आने और दूसरों की मदद करने का एक सुनहरा मौका देते हैं.