अंबेडकरनगर
केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के तहत अंबेडकरनगर में भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है.मिरन घाट के पास डोगरा रेजीमेंटल सेंटर में आज सुबह से भर्ती की प्रक्रिया शुरु हुई है. यहां इस भर्ती प्रक्रिया में 13 जिलों के 1लाख 5 हजार 1 सैंतिस(1,05,137) अभ्यर्थी शामिल होंगे.
भर्ती में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यहां सेना के नियमो के मुताबिक ही अग्निवीरों की परीक्षाएं ली जा रही है. परीक्षा में भाग लेने आये कई अभ्यर्थी असफल भी हुए,लेकिन उनका कहना है कि निराशा की कोई बात नहीं है. अग्निवीर भर्ती को अच्छा बताया और कहा इस बार असफल हुए हैं लेकिन अगली बार फिर से हम ट्राई करेंगे.हम निराश नहीं हैं.कई अभ्यर्थियों की जन्मतिथी, आधार कार्ड और मार्कशीट का मिलान ना होने के कारण उन्हें प्रकिया से बाहर कर दिया गया.
अंबेडकर नगर में चल रही भर्ती प्रक्रिया में 13 जिलों अंबेडकरनगर, अयोध्या, अमेठी, बस्ती, कुशीनगर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज,महराजगंज, रायबरेली, सिद्धार्थ नगर संत कबीर नगर, और सुल्तानपुर के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं.इन 13 जिलों से 1,05,137 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए पहली श्रेणी की भर्ती आज से शुरु हुआ है.
भर्ती परीक्षा के लिए सेना की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के बाहर बिजली पानी शौचालय की व्यस्था की गई है ताकि जो अभ्यर्थी दूर से आ रहे हैं, उन्हें बैसिक सुविधाओं की कमी ना हो.

