Election Campaign Last Day : बिहार में आज पहले चरण के मतदान से पहले रोड शो और रैलियों की भरमार है. 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी है . इसलिए आज सभी पार्टियों के शीर्ष नेता बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करके मतदाता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं.
Election Campaign Last Day:पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी..आज सबकर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रचार
इसी कड़ी में बुधवार को आज पीएम मोदी ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य की महिलाओं से संवाद कर रहे हैं.गृहमंत्री अमित शाह मिथलांचल के सहरसा,मोतिहारी और दरभंगा में रोड शो और जनसभा कर रहे हैं.
इधर विपक्ष की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बिहार में हैं. औरंगाबाद में आज उनकी जनसभा है.
महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. तेजस्वी यादव आज 17 चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इनके अलावा सीएम नीतीश कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज आज बिहार के अलग-अलग शहरों में चुनावी जनसभा कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव का एक और बड़ा ऐलान
तेजस्वी यादव ने अपनी तरकश से एक और ब्रह्मास्र छोड़ते हुए पटना में प्रदेश की महिलाओं से वादा किया कि उनकी सरकार बनी तो वो राज्य की महिलाओं को 30 हजार रुपये देंगे , वहीं किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने राज्य की महिलाओं से वादा किया कि 14 नवंबर को उनकी सरकार बनी तो वो 14 जनवरी को महिलाओं के खातों में माई-बहिन योजना के तहत एकमुश्त 30 हजार रुपये खाते में डालेंगे.
सोमवार के भी वीवीाईपी राजनेताओं का लगा रहा तांता…
सोमवार को भी पूरे राज्य में वीआईपी राजनेताओं का तांता लगा रहा . पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, राजनाथ सिंह दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और वमहागठबंधन की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा तक ने चुनाव प्रचार किया.
हम पार्टी की प्रचार गाड़़ी में मिली 17 पेटी अंग्रेजी शराब
सभी राजनेता येन केन प्रकारेन राजनेता लोगों को अपनी तरफ करने में जुटे हैं और चुनाव आयोग की कड़ी नजर के बावजूद लोग अनैतिक करने से भी बाज़ नहीं आ रहे हैं.जानकारी के मुताबिक गया के गुरारु में हम पार्टी की प्रचार गाड़ी में बड़ी मात्रा मे शराब की बोतले मिली हैं. गुरारु में मंगलवार की सुबह हम प्रत्याशी दीपा मांझी की प्रचार गाड़ी से अंग्रेजी शराब के 17 कार्टून्स बरामद हुए हैं. शराब की पेटियों से भरी गाड़ी रौना रेलवे गुमटी के पास मिली. अब चुनाव आयोग इस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि बिहार के 243 विधानसभा सीटों के लिए 6 और 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

