5 Arrested With Weapons रांची : पंडरा थाने की पुलिस ने देसी कट्टा और गोली के साथ अनुज महतो, अंकुर कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, मंतोष सिंह और हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया है.सभी आरोपित से पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि उन्हों सूचना मिली थी कि हेहल अंचल के पीछे कुछ अपराधकर्मी हथियार की खरीद बिक्री करने के लिए पहुंचे है.
5 Arrested With Weapons : इंटरस्टेट हथियार तस्करी करता था गिरोह
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, सभी आरोपितों को मौके पर पकड़ लिया गया. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह हथियार खपाने वाले इंटरस्टेट गिरोह है.आरोपित बिहार के मुंगेर से हथियार खरीद कर राजधानी के विभिन्न इलाकों में बेचते थे. हर्ष कुमार और अनुज हथियार लाने का काम करते थे.आरोपित पिछले ढाई वर्ष से यह काम कर रहे थे. पुलिस को हथियार खरीदने वाले कई लोगों का नाम मिला है. पुलिस सभी का सत्यापन कर रही है ताकि उन्हें भी पकड़ा जा सके.