Sunday, November 16, 2025

#NTDF2022 RAIPUR – जाते जाते भावुक हुए विदेशी कलाकार, कहा मौका मिला तो फिर आयेंगे

- Advertisement -

रायपुर

कलाकार चाहे कहीं के हों. उनका दिल भावुक और प्यार से भरा होता है. जहां थोड़ा अपनापन मिले जाये तो भीग जाता है.  ऐसा ही कुछ नजारा शुक्रवार को रायपुर एयरपोर्ट पर दिखा. छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव 2022 के #National Tribal Dance Festival में  हिस्सा लेने आये कलाकार जब वापस अपने देश जाने लगे तो एयरपोर्ट पर लोगों से गले लगते और रोते दिखाई दिये. अफ्रिकी देश मोजाम्बिक  से आये कलाकार एयरपोर्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों के गले लगकर रोते दिखाई दिये. एय़रपोर्ट पर ऐसा माहौल था जैसे बेटी अपना मायका छोड़ कर जा रही हो.

 

टोगो से आये कलाकारों ने जाते जाते नारा लगाया-छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया

वहीं मालदीव से आये कलाकारों ने खास तौर से सीएम भूपेश बघेल और आयोजनकर्ताओं को सराहा.मालदीव के कलाकार ने गाना गाया- चलते चलचे मेरे ये गीत याद रखना .इन कलाकारों ने केवल छत्तीसगढ़ को ही नहीं बल्कि भारत को इस खास आयोजन और ग्रैंड वेलकम के लिए खास तौर से धन्यवाद कहा

छत्तीसगढ़ में राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर पिछले दो साल से बघेल सरकार राज्योत्सव का आय़ोजन कर रही है और इसमें खासतौर से आदिवासी संस्कृति  की ओर दुनिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए national tribal dance festival का आयोजन करती है जिसमें भारत के राज्यों के साथ साथ विदेशों से भी आदिवासी और लोक कलाकार हिस्सा लेने आते हैं.

ये तीसरा साल था जब इतने वृहद पैमाने पर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह आयोजित किया गया . इस साल भारत के राज्यों के साथ साथ 9 देशों से आये करीब 1400 कलाकार आयोजन में शामिल हुए.मोजांबिक,न्यूजीलैंड, मंगोलिया, सर्बिया,मालदीव,टोगो,इंजोनेशिया,रुस,मिश्र जैसे देशों के कलाकार शामिल हुए.रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में बने शिल्पग्राम में तीन दिनों तक चले भव्य आयोजन में इन कलाकारों ने अपने देश की संस्कृति को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया.

मंगोलियान नर्तक रायपुर को बाय बाय कहते हुए अपने देश के लिए रवाना हुए. मंगोलियन डांस समूह के मुखिया इनखबोल्ड भारत की मेहमानवाजी और संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि  जाते जाते कहने लगे- छत्तीसगढ़ आना उनके लिए बेहुत अच्छा अनुभव रहा. मौका मिला तो फिर भारत आएंगे.छत्तीसगढ में भूपेश बघेल सरकार में लगातार तीसरा मौका था जब देश विदेश के कलाकार छत्तीसगढ़ आये औऱ यहां की संस्कृति में रच बस गये. 2021 के राज्योत्सव में में केवल पांच देशों के कलाकार भारत आये थे. इस साल ये संख्या बढ कर नौ हुई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news