Saturday, April 26, 2025

Rahul Gandhi: राहुल की भविष्यवाणी-बीजेपी को मिलेगी 150 सीट, अमेठी से चुनाव लड़ने पर सुनिए क्या कहा

बुधवार को गाजियाबाद में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुए एक तरह जहां इस प्रेस वार्ता में देश के मुद्दों की बात हुई वहीं यूपी और खास कर रायबरेली और अमेठी चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई. इस प्रेस वार्ता में राहुल गांधी Rahul Gandhi ने भविष्यवाणी भी कि बीजेपी देश में 150 सीटों पर सिमट जाएगी.

क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi?

लंबे समय से अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर बने सस्पेंस पर जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वो अमेठी से चुनाव लड़ेंगे इसपर राहुल गांधी ने कहा कि, “पहला ही सवाल बीजेपी की ओर से किया गया है. बहुत अच्छा सवाल है. मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी में ऐसे सभी (उम्मीदवारों के चयन का निर्णय) फैसले कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) करती है.”

बीजेपी जीतेगी 150 सीट: राहुल की भविष्यवाणी

कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, ” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, “मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मुझे लग रहा था कि बीजेपी को 180 सीटें आएंगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी. हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हमारा चुनाव बेहतर हो रहा है. अंडर करंट है. जहां तक बात उत्तर प्रदेश की है तो यहां हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

बूथ की चौकीदारी करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा-Akhilesh Yadav

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि “अगर हम सावधान रहकर मतदान करेंगे और अपने बूथ की चौकीदारी करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा, देश की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव की हवा उत्तर प्रदेश से चल रही है.”

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi-Akhilesh Yadav: नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं!-राहुल गांधी, गाजियाबाद से गाजीपुर तक होगा सफाया-अखिलेश यादव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news