बुधवार को गाजियाबाद में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुए एक तरह जहां इस प्रेस वार्ता में देश के मुद्दों की बात हुई वहीं यूपी और खास कर रायबरेली और अमेठी चुनाव को लेकर चर्चा भी हुई. इस प्रेस वार्ता में राहुल गांधी Rahul Gandhi ने भविष्यवाणी भी कि बीजेपी देश में 150 सीटों पर सिमट जाएगी.
क्या अमेठी से चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi?
लंबे समय से अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर बने सस्पेंस पर जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वो अमेठी से चुनाव लड़ेंगे इसपर राहुल गांधी ने कहा कि, “पहला ही सवाल बीजेपी की ओर से किया गया है. बहुत अच्छा सवाल है. मुझे जो भी आदेश मिलेगा, मैं उसका पालन करूंगा. हमारी पार्टी में ऐसे सभी (उम्मीदवारों के चयन का निर्णय) फैसले कांग्रेस चुनाव समिति (सीईसी) करती है.”
#WATCH गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: यह पूछे जाने पर कि क्या वह अमेठी और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “ये भाजपा वाला का सवाल है, बहुत अच्छा…मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय CEC… pic.twitter.com/XveiytondO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2024
बीजेपी जीतेगी 150 सीट: राहुल की भविष्यवाणी
कांग्रेस नेता ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, ” कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, “मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मुझे लग रहा था कि बीजेपी को 180 सीटें आएंगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी. हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि हमारा चुनाव बेहतर हो रहा है. अंडर करंट है. जहां तक बात उत्तर प्रदेश की है तो यहां हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है और हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, “मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता. 15-20 दिन पहले मुझे लग रहा था कि बीजेपी को 180 सीटें आएंगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटें मिलेंगी.” #LokSabhaElection2024 #RahulGandhi #AkhileshYadav #UPnews #ElectoralBondsScam pic.twitter.com/rOJATCxYkJ
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 17, 2024
बूथ की चौकीदारी करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा-Akhilesh Yadav
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि “अगर हम सावधान रहकर मतदान करेंगे और अपने बूथ की चौकीदारी करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा, देश की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव की हवा उत्तर प्रदेश से चल रही है.”
“अगर हम सावधान रहकर मतदान करेंगे और अपने बूथ की चौकीदारी करेंगे तो भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा, देश की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव की हवा उत्तर प्रदेश से चल रही है।”
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, संयुक्त प्रेस वार्ता, गाजियाबाद pic.twitter.com/MuswWRBsxi
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 17, 2024