Priyanaka Gandhi : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान को धार देने पटना पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट से निकल कर प्रियंका गांधी सीधे सदाकत आश्रम पहुंच रही है. यहां आई 200 महिलाओं से कांग्रेस महासचिव संवाद स्थापित करेगी.
VIDEO | Bihar: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) arrives at Patna airport.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/B3k484OCOK
— Press Trust of India (@PTI_News) September 26, 2025
Priyanaka Gandhi सदाकत आश्रम में 200 महिलाओं से करेंगी संवाद
सदाकत आश्रम में पूरे बिहार से महिलाओं को बुलाया गया है.इसमें जीविका दीदी,आंगनवाड़ी महिलाएं,मनरेगा मजदूर, आशा वर्कर, वकील, डॉक्टर और घरेलू सहायिका सहित हर वर्ग की महिलाओं को बुलाया गया है. कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी के जरिये बिहार की महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है.
मोतिहारी में होगी प्रियंका गांधी की जनसभा
बिहार में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत प्रियंका गाधी मोतिहारी से करने जा रही हैं. पटना में महिलाओं से संवाद के बाद प्रियंका गाधी की पहली जनसभा मोतिहारी में होगी. मतिहारी से ही जनसभा की शुरुआत कांग्रेस का एक प्रतिकात्मक प्रयोग है क्योंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने यहीं से सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था. प्रियंका गांधी के जरिये कांग्रेस का लक्ष्य जातीय समीकरणों को साधने के साथ साथ महिला वोटरों के बीच भी अपनी स्थिति को ठीक करना है. यही कारण है कि कांग्रेस ने अपनी स्टार कैंपेनर प्रियंका गांधी के बीजेपी -जेडीयू के गढ़ में प्रचार के लिए उतारा है. प्रियंका गांधी का फोकस पूरी तरह से महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित है.
कांग्रेस प्रियंका गांधी के जरिये उन महिलाओं तक पहुंचने की कोशिश मे है जिन्हे एक तरफ सीएम नीतीश कुमार का कोर वोटर मान जाता है वहीं,बीजेपी ने भी महिलाओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. प्रियंका गांधी अपनी ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ वाले तेवर के साथ बिहार पहुंची है.
नीतीश सरकार ने महिलाओं के खाते मे पहुंचाये 10-10 हजार
प्रियंका गांधी के आने से पहले ही बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं की सौगात दी है. शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी (वीडियो कांफ्रेंसिंग) में प्रदेश के 58 हजार महिलाओं के खाते में 10 -10 हजार रुपये ट्रांसफर किये हैं. प्रियंका गांधी सत्ताधारी दल के इन लोकलुभावन योजनाओं के बीच महिला सशक्तिकरण की बात करके उन्हें लुभाने की प्रयास करेंगी.