Thursday, October 17, 2024

#UPGIS-2023: लखनऊ में UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, राज्यपाल समेत सीएम योगी हुए शामिल

शुक्रवार को PM मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UPGIS-2023) की शुरुआत हो गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UPGIS-2023) में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर दूनियाभर से इंवेस्टर्स लखनऊ पहुंचे है. रिलायंस ग्रुप के चेयरमेन और मैनेंजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भी उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में शामिल होने लखनऊ पहुंचे.

इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “जियो 2023 के दिसंबर तक उत्तर प्रदेश के हर शहर और गांव को कवर करने के लिए 5G के अपने रोल-आउट को पूरा कर लेगा.”

उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन- मंत्री जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS-2023) पर राज्य के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है. 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है. आज 27 लाख करोड़ के निवेश के MoU साइन हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.”

वहीं राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि, “सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को लोग सबसे अच्छा मानते हैं. अच्छे काम के बल पर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई, लोगों का विश्वास बढ़ा है और ये उसी का उदाहरण है कि आज यहां निवेश करने के लिए लोग उत्सुक हैं.”

लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था का किया गया है खास इंतज़ाम

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (UPGIS-2023) की तैयारियों को लेकर ADG-कानून-व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि,“हमारी तैयारियों के अनुरूप ही सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हम सुनिश्चित करेंगे कि इस दौरान लोगों को कोई समस्या न हो. प्रदेश में पूरी शांति बनी हुई है. 75 जनपदों में हमारी टीम है, गश्त की जा रही है.”

वहीं यूपी CM के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बी इस मौके को अभूतपूर्व बताया, उन्होंने कहा, ”आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए अभूतपूर्व है. मुझे बहुत खुशी है हमें ये दिन देखने को मिल रहा है. ये 5 ट्रिलियन इकोनॉमी की तरफ बढ़ने में एक मज़बूत कदम होगा.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news