Thursday, April 24, 2025

Bhagalpur : जेल मे पति से मिलने गई गर्भवती महिला की मौत,परिवार ने पुलिस पर ज्यादती का लगाया आरोप    

Bhagalpur :भागलपुर के सेंट्रल जेल (Bhagalpur Jail) में एक हृदय  को छू लेना वाला मामला सामने आया है.Bhagalpur Jail में पिछले करीब 8 महीने से बंद पति  से मिलने एक पत्नी पहुंची. जेल में सलाखों के पीछे अपने पति की बुरी हालत देख उसे ऐसा सदमा लगा कि वो जेल में ही बेहोश होकर गिर गई. आनन-फानन में परिवार वाले उसे उठा कर अस्पताल ले गये लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि पल्लवी 8 महीने की गर्भवती थी.

bhagalpur pallavi yadav died in jail
bhagalpur pallavi yadav died in jail

क्या है पूरा मामला ?  

भागलपुर जिले के ही रहने वाले गुड्डु यादव और पल्लवी यादव की शादी दो साल पहले हुई थी . दोनों ने अपनी पसंद से प्रेम विवाह किया था.दोनो की जिंदगी अच्छी चल रही थी. करीब 8 महीने पहले गुड्डु यादव की जमीन को लेकर किसी से विवाद हो गया . विवाद इतना बढ़ा कि विरोधियों की शिकायत पर गुड्डु यादव को जेल (Bhagalpur Jail) हो गई. जिस समय गुड्डू यादव को जेल हुए पत्नी पल्लवी गर्भवती थी .

कैसे हुआ पूरा मामला

8 महीने की गर्भवती पल्लवी जेल मे बंद अपने पति से मिलने जब सेंट्रल जेल पहुंची और पति की हालत देखी तो उसे चक्कर आ गया. जेल में बंद पति को देख कर उसे ऐसा सदमा लगा कि चक्कर खा कर बेहोश हो गई . लोग उसे उठा कर तुंरत मायागंज अस्पताल ले गये . जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक पल्लवी को सदमा लगा जिसके कारण उसकी जान चली गई.

परिजनों का पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

जेल मे बंद गुड्डू यादव के छोटे भाई विक्की यादव का आरोप है कि पुलिस की ज्यादती के कारण उनका हंसता बोलता परिवार बिखर गया, बर्बाद हो गया. विक्की यादव आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने विरोधी पार्टी से पैसे लेकर उनके भाई को गलत तरीक से फंसा कर गिरफ्तार किया. भाई के जेल जाने के कारण उनका पूरा परिवार बिखर गया है.इसलिए पल्लवी की मौत का जिम्मेदार कोई और नही बल्कि खुद पुलिस है.

अब जब पत्नी गर्भवती पल्ल्वी की मौत हो गई है तो गुड्डू यादव को पुलिस की मौजूदगी में उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत मिली है.

इस मामले में जेल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक महिला को संभवतह सदमे के कारण दिल का दौरा पड़ा था. हलांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news