Thursday, January 22, 2026

Prajwal Revanna ‘sexual abuse’ row: प्रज्वल रेवन्ना पर आज लेगी जेडीएस फैसला, अमित शाह बोले- हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं

कर्नाटक के साथ-साथ Prajwal Revanna ‘sexual abuse’ row पूरे देश में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री और जडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के पौत्र प्रज्वल रेवन्ना के कारण न सिर्फ जेडीएस बल्की बीजेपी भी सियासी रूप से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. दो दिन से इस मामले पर खामोश बीजेपी की ओर से अमित शाह ने मंगलवार को जवाब दिया उन्होंने कहा, हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं. इसके साथ ही ये भी खबर है कि मंगलवार को हुबली में जेडीएस की एक महत्वपूर्ण कोर समिति की बैठक होने जा रही है. जिसमें ये फैसला लिया जाएगा की पार्टी रेवन्ना को निलंबित किया जाए या निष्कासित.

हम अपनी कोर कमेटी की बैठक के बाद जानकारी देंगे- एचडी कुमारस्वामी

जडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित किया जाएगा या नहीं इस सवाल पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा, “हम अपनी कोर कमेटी की बैठक के बाद जानकारी देंगे…”

हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं-अमित शाह

वहीं असम के गुवाहाटी में JD-S नेता प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार जवाब दिया, उन्होंने कहा, “प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं… मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है. उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी. यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी… हम जांच के पक्ष में हैं और हमारे सहयोगी जद (एस) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे…”

Prajwal Revanna ‘sexual abuse’ row: NCW ने मांगी तीन दिन में रिपोर्ट

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कनार्टक के डीजीपी को पत्र लिखकर Prajwal Revanna ‘sexual abuse’ row में तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है.
एनसीडब्ल्यू ने कनार्टक के डीजीपी लिखे पत्र में कहा, ”हम मामले की निंदा करते हैं. ऐसे में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर हमें एक विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन के भीतर सौंपे.”

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: ये(राजद) लोग भारत को लूटने में लगे हैं-सम्राट चौधरी, बिहार से NDA का सफाया हो चुका है-तेजस्वी यादव

Latest news

Related news