मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव के बाद एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन जत का दावा कर रहे है. मंगलवार को Lok Sabha election 2024 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “चुनाव के पहले यह जो भानुमति का कुनबा जुड़ा था वह 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है.”
4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है-Tejaswi Yadav
बुधवार को पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जान रहे हैं कि इस बार उनका जाना तय है और इस बार बिहार और पूरे देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही है. तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है…हमें पूर्णविश्वास है कि 4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.”
#WATCH पटना (बिहार): पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री जान रहे हैं कि इस बार उनका जाना तय है और इस बार बिहार और पूरे देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही है। तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत… https://t.co/WM9dkryO3X pic.twitter.com/CaqgYyX0lO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
Lok Sabha election 2024, 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है-पीएम
मंगलावर को मतदान के दौरान महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “तीसरे चरण के मतदान ने यह साबित कर दिया है कि 4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है… चुनाव के पहले यह जो भानुमति का कुनबा जुड़ा था वह 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है. इस बार का चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है…”