Sunday, December 3, 2023

PM modi की तीन राज्यों में धुआंधार रैली,MP पर खास ध्यान

मध्य प्रदेश: छत्तीसगढ़ समेत अन्य 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की तैयारी कर ली है. इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM modi और गृह मंत्री अमित शाह अलग-अलग जगहों पर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी तरह विपक्ष के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रचार में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को नीमच और बड़वानी में रैली करने वाले हैं.इस दौरान पीएम अलग-अलग जिलों की विधानसभाओं में आम जनसभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. पीएम के धुंआधार प्रचार का सिलसिला लगातार जारी है.

PM modi का सालभर में ये 14वां दौरा

चुनाव प्रसार के साथ पीएम मोदी का साल भर के अंदर मध्य प्रदेश का यह 14वां दौरा होगा. वहीं पिछले 9 दिनों में प्रदेश में 10 जनसभाएं और 1 रोड शो करने जा रहे हैं.मोदी ने अपने भाषण में कहा आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच क्या चल रहा है, कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटिशन चल रहा है. अगर मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा गया तो इसके लिए ऐसे नेता ज़िम्मेदार है.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले परेशान हो गए हैं कि मोदी ने अब 5 वर्ष तक गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने की घोषणा क्यों कर दी है. इन्होंने घोषणा की है कि अब ये चुनाव आयोग जाएंगे, वहां जाकर मोदी के खिलाफ शिकायत करके मुकदमा दर्ज कराएंगे. आप बताइए मुझे कांग्रेस की इन हरकतों से डरना चाहिए?

जनसमर्थन की उम्मीद

मैंने जब-जब आपका साथ समर्थन मांगा, आप पूरे विश्वास के साथ मेरे साथ खड़े हुए. आपका विश्वास मुझे काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है. क्योंकी आप ही मोदी का परिवार है, आपके जीवन को सुखी समृद्ध बनाना मेरा मिशन है. नाता इतना गहरा, संकल्प महत्वपूर्ण हो, परिश्रम की पराकाष्ठा हो, इसलिए मध्यप्रदेश के मन में मोदी और मोदी के मन में मध्यप्रदेश है.

Latest news

Related news