Friday, March 29, 2024

PM MODI IN SYDNEY: हजारों लोगों की सभा में ऑस्ट्रेलियन पीएम ने कहा – PM MODI IS THE BOSS

सिडनी( SYDNEY) : तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी  पहुंचे पीएम मोदी (PM MODI)  ने आज क्वैड्स बैंक एरिना में विशाल भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM MODI) को देखने और सुनने के लिए देश को कोने कोने से भारतीय समुदाय के लोग सिडनी पहुंचे. इस मौके पर  विशाल जन सभा को पीएम मोदी (PM MODI) के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया केे पीएम अल्बनीज ने भी संबोधित किया. अल्बनीज ने पीएम मोदी (PM MODI) का स्वागत करते हुए कहा- PM MODI IS THE BOSS.

पीएम मोदी को सुनने जमा हुए हजारों लोग

प्रधानमंत्री मोदी जब स्टेज पर बोलने के लिए आये तो हजारों लोगों ने एक साथ चियर किया और पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपने  भाषण की शुरुआत में ही बता दिया कि उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के भारतीय कितने महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2014 में वादा किया कि आपको भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए 28 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मैंने अपना वादा पूरा किया.

पीएम मोदी ने अपने निराले अंदाज में किया दोनों देशों के बीच संबंधों का बखान

जैसा कि अक्सर पीएम मोदी करते हैं , अंग्रेजी के अल्फाबेट को शब्दों से जोड़कर उसका महत्व बताते हैं, यहां भी पीएम मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों  को अंग्रेजी के लेटर C D E से समझाया .पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध ट्रिपल E पर आधारित है-  Economy, Energy और Education. दोनों देशों के बीच आर्थिक, उर्जा और शिक्षा के क्षेत्र में गहरा तालमेल है. पीएम मोदी ये कहने से नहीं चूके कि पहले भारत के संबध कभी C  तो कभी D रहे हैं.

2014 में किया वादा पूरा किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने 2014 में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली भारत की जनता को पहले की तरह भारत के प्रधानमंत्री के आने के लिए 28 साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मैंने अपना वादा पूरा किया और दोबारा आपसे मिलने आया. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार मैं अकेला नहीं आया हूं बल्कि अपने साथ आपके पीएम अल्बनीज जी को भी लाया हूं .

सुनिये पीएम मोदी ने और क्या क्या कहा

लिटिल इंडिया की आधारशिला रखने का अवसर देने के लिए धन्यवाद – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज भारत यात्रा पर आये और मुझे अहमदाबाद में उनका स्वागत करने का मौका मिला. अब ऑस्ट्रेलिया में आपने मुझे लिटिल इंडिया की आधारशिला रखने का अवसर दिया इसके लिए धन्यवाद.

ऑस्ट्रेलिया की अल्बनीज सरकार ने भारत के नागरिकों की भागीदारी को देखते हुए हैरिस पार्क का नाम बदल कर लिटिल इंडिया करने का फैसला किया है. आज पीएम मोदी ने हैरिस पार्क के नाम को बदलकर लिटिल इंडिया करने के काम की आधारशिला रखी.

पीएम मोदी के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई पीएम और कई मंत्री पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी के क्वैड्स बैंक एरिना के कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से खुद प्रधानमंत्री अल्बनीज  के साथ साथ उनके कैबिनेट के विदेश मंत्री , उर्जा मंत्री समेत कई महत्वपूर्ण विभाग के मिनिस्टर और अधिकारी शामिल हुए.

Latest news

Related news