संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे भारत में अमृत भारत योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ का PM Modi ने 554 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का शिलान्यास किया है.

PM Modi ने अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों की रखी नींव
आज अमृत भारत योजना के तहत देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव को रखा, इन पर करीब 42 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस दौरान 24 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में करीब 1,500 सड़कों पर ओवरब्रिज तथा अंडरब्रिज की नींव भी रखेंगे. इन पर करीब साढ़े 21 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
ये भी पढ़ें: Sheikhpura: विकास केंद्र में अज्ञात चोरों ने की चोरी, 10 लैपटॉप सहित अन्य…
PM Modi ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का भी उद्घाटन किया है. जिसमे करीब 385 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किया गया है. वही नवादा स्टेशन के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, ओवरब्रिज अंडर पास दिया गया है. नवादा स्टेशन के परिसर में उद्घाटन के मौके पर माननीय नवादा सांसद चंदन सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, नवादा विधायक वीभा देवी,नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी मौजूद थी.