PM Attack on Congress :- बस्ती, डुमरियागंज व संत कबीर नगर लोक सभा सीटों के लिए पीएम मोदी ने की जनसभा.- राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित संयुक्त जनसभा में पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे . पीएम मोदी बोले – पाकिस्तान के हमदर्द हमें डराते हैं, मगर इन्हें पता नहीं 56 इंच सीना क्या होता है. पीएम ने कहा कि आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस संविधान की बात कर रही है. मोदी का सोनिया पर हमला,कहा- इनकी टोली ने अति पिछड़े सीताराम केसरी का अपमान किया था.मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी को गर्त से बाहर निकालने में योगी जी ने बड़ी मेहनत की है.
PM Attack on Congress – शहजादे राम मंदिर पर ताला लगा देंगे
लोकसभा चुनाव में छठे चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने आज यूपी के बस्ती डुमरियागंज और संत कबीर नगर लोक सभा सीटों जनसभा की. पीएम मोदी बस्ती में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे राममंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटना चाहते हैं और राममंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लटकाना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि हमारा देश 500 साल से राममंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, मगर इंडी गठबंधन वालों को राममंदिर और श्रीराम से परेशानी है. सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है और रामभक्त पाखंडी हैं।
सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं इंडी गठबंधन वाले
उन्होने कहा कि ये वो लोग हैं जो सनातन धर्म के विनाश की बात करते हैं और इनकी आका है कांग्रेस पार्टी. कांग्रेस के शहजादे तो फिर से रामलला को टेंट में भेजना चाहते हैं. इनपर वोट से करारी चोट होनी चाहिए. पीएम मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यूपी को गर्त से बाहर निकालने में अपनी सरकार के साथ बहुत मेहनत की है.
पीएम के साथ सीएम योगी ने भी किया प्रचार
पीएम मोदी बुधवार को यहां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में आयोजित बस्ती, डुमरियागंज और संत कबीर नगर लोकसभा सीटों के लिए आयोजित संयुक्त जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने बस्ती से लोकसभा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज से पार्टी प्रत्याशी जगदम्बिका पाल और संत कबीर नगर से प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनता से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की