PM MODI In Anand प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के आणंद में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर वार किया. पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की यहां कांग्रेस मर रही है और पाकिस्तान वहां रो रहा है. कांग्रेस और पाकिस्तान की पार्टनरशिप एक्सपोज़ हो गई है. देश ने 60 साल तक कांग्रेस का राज देखा है. अब देश ने 10 साल बीजेपी का सेवाकाल भी देखा है. वो शासनकाल था ये सेवाकाल है.
60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया- PM Modi
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि कांग्रेस के 60 साल में 60% ग्रामीण आबादी के पास शौचालय नहीं था, वहीं दस साल में भाजपा ने शत-प्रतिशत टॉयलेट बना दिए हैं. 60 साल में कांग्रेस देश में सिर्फ 3 करोड़ ग्रामीण घरों तक ही नल से जल की सुविधा पहुंचा पाई, यानि की 20% से भी कम घरों में 10 साल में ही नल से जल पहुंचने वाले घरों की संख्या आज 14 करोड़ है. 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंच रहा है. 60 साल में कांग्रेस ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, बैंकों पर कब्ज़ा कर लिया और ये कहा कि बैंक गरीबों के लिए होना चाहिए. मोदी ने 10 साल में 50 करोड़ से ज्यादा जनधन बैंक खाते खोले.
"यहां कांग्रेस मर रही है, वहां पाकिस्तान रो रहा है"
◆ गुजरात के आणंद में PM मोदी ने कहा @narendramodi | Pakistan | #Pakistan | Chaudhry Fawad Hussain pic.twitter.com/BYsGyp3Iiv
— News24 (@news24tvchannel) May 2, 2024
ये भी पढ़ें: Brij Bhushan Sharan Singh: कैसरगंज में बेटे करण सिंह की उम्मीदवारी पर बन सकती है सहमति, जानिए कब होगा ऐलान
शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस के शहजादे आज कल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं, लेकिन कांग्रेस जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था, कमाल देखिए आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. मजा यह है की यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही. पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है.