समस्तीपुर , अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ
बिहार मे इन दिनों सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील कार्यक्रमों के मामले बढ़ते ही जा रहे है. हाल ही में नवादा में छठ पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील भोजपुरी गाने पर डांस हुआ. हंगामा भी हुआ.एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है. ये वीडियो समस्तीपुर का बताया जा रहा है. इस वीडियो ने तो अश्लीलता की हद पार कर दी है. वायरल वीडियो के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के समस्तीपुर के एक सरकारी दफ्तर की छत पर ग्रामीणों द्वारा अश्लील आर्केस्ट्रा नाच करवाया गया .दरअसल,समस्तीपुर के ताजपुर स्थित संकुल संसाधन केंद्र की छत पर डीजे की धुन पर एक अश्लील भोजपुरी गाने पर एक युवती के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. इस वीडियो में युवती एक हालिया रिलीज भोजपुरी के अश्लील गाने पर स्कूल के छत पर डांस कर रही है, नीचे से कुछ ग्रामीण शोर – गुल करते हुए नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो ताजपुर प्रखंड के रजवा स्थित संकुल संसाधन केंद्र की छत पर छठ पूजा के मौके पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का है. इस वीडियो के वारयल होने के बाद जो सवाल सबसे अधिक पूछे जा रहे हैं वो ये है कि आखिरकार किसकी अनुमति से सरकारी भवन की छत पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया. जबकि यह स्कूल जिस जगह पर है, वहां से कुछ ही दूरी पर तमाम सरकारी अधिकारियों के दफ्तर भी है. ऐसे में इस बात की चर्चा सबसे अधिक है कि इस बात की भनक आखिरकार किसी भी अधिकारी को क्यों नहीं हुई और यदि हुई तो कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
https://www.facebook.com/100072412174036/videos/659039188910871/

