बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन नीतीश कुमार का फिर गुस्सैल रुप देखने को मिला. बिहार आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार अपने पूर्व सहयोगी और हम पार्टी (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर भड़क गए. नीतीश ने गुस्से में मांझी को ये तक कह दिया कि,”मेरी मूर्खता थी कि तुमको मुख्यमंत्री बनाया. दो महीने में ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे कि कुछ गड़बड़ है इन्हें हटाओ… फिर मैं (सीएम) बन गया… वे(जीतन राम मांझी) कहते रहते हैं कि वह भी मुख्यमंत्री थे… वह मेरी मूर्खता के कारण मुख्यमंत्री बने…”
मांझी पर क्यों भड़के सीएम नीतीश कुमार
असल में गुरुवार को जब सदन में जाति गणना और बिहार आरक्षण विधेयक पर चर्चा हो रही थी तभी जीतन राम माजी ने कहा कि, जनगणना का काम सही तरीके से नहीं हुआ है. इसलिए लोगों को ठीक से लाभ नहीं मिला. माझी ने जाति गणना के आकड़ों पर भी सवाल उठाए. जिसे सुन सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि मांझी को कोई आइडिया नहीं है वो क्या बोल रहे हैं. नीतीश कुमार ने तैश में आकर ये भी कहा कि मेरी मूर्खता थी कि तुमको मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने मांझी पर आरोप भी लगाया कि वो अब गवर्नर बनना चाहते हैं.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राम मांझी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ”… यह मेरी गलती थी कि मैंने इस व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना दिया था… दो महीने में ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे कि कुछ गड़बड़ है इन्हें हटाओ… फिर मैं (सीएम) बन गया… वे(जीतन राम… pic.twitter.com/C26m73942R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
नीतीश मानसिक संतुलन खो बैठे हैं-मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “मुझे आश्चर्य है कि ये वही नीतीश कुमार हैं जो आज से कुछ दिनों पहले थे… मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उनके दिमाग में कुछ कमजोरियां हैं, जिस वजह से वे ऐसी बात कर रहे हैं… वे(नीतीश कुमार) 1985 में विधायक बनें, मैं 1980 से विधायक हूं… वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं… ”
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “मुझे आश्चर्य है कि ये वही नीतीश कुमार हैं जो आज से कुछ दिनों पहले थे… मुझे लगता है कि कहीं न कहीं उनके दिमाग में कुछ कमजोरियां हैं, जिस वजह से वे ऐसी बात कर रहे हैं…… https://t.co/BOqmXdaRfR pic.twitter.com/SmsaMAdMDz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
2014 में हार गए थे नीतीश कुमार- मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “नीतीश कुमार 2014 में हार गए थे. सब लोग कहने लगे कि नीतीश कुमार इस्तीफा दो. अपनी लाज बचाने के लिए उन्होंने सीधे-साधे आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया. जीतन राम मांझी को उन्होंने कम समझा था… ”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “नीतीश कुमार 2014 में हार गए थे। सब लोग कहने लगे कि नीतीश कुमार इस्तीफा दो। अपनी लाज बचाने के लिए उन्होंने सीधे-साधे आदमी को मुख्यमंत्री बनाने का काम किया। जीतन राम मांझी को उन्होंने कम समझा था… ” https://t.co/wKtvWsYgN6 pic.twitter.com/bWi71GlTVz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
बीजेपी ने दिया मांझी का साथ
सदन में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज़ हुए तो भी बीजेपी के लोग बीच में टोका-टाकी कर उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे थे. सदन के बाहर जब मांझी मीडिया के सामने नीतीश कुमार के गुस्से का जवाब देने पहुंचे तब भी नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा उनके साथ नज़र आए.
ये भी पढ़ें-Bihar reservation bill: विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ बिहार आरक्षण बिल, कोटा अब 50% से बढ़ाकर 65% हुआ