Friday, October 10, 2025

काठमांडू में खूनी संघर्ष के बीच पीएम ओली भाग सकते हैं विदेश,अबतक 10 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

- Advertisement -

Nepal Protest Oli : काठमांडू – नेपाल में खूनी संघर्ष जारी है.सोमवार को पुलिस की फायरिंग में घायल होने के बाद 20 लोगों की मौत हो गई.काठमांडू के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया, इसके बावजूद लोग आज मंगलवार को भी सड़कों पर निकल कर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Nepal Protest Oli: पीएम ओली की देश छोड़कर भागने की तैयारी  

प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) किसी भी समय देश छोड़कर बाहर भाग सकते हैं. खबरों के मुताबिक ओली के लिए हिमालय एयरलाइंस के एक विमान को स्टैंडबाय पर रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ओली ने अपना कार्यभार उप-प्रधानमंत्री को सौंप दिया है.

10 मंत्रियों ने पद से दिया इस्तीफा

दूसरी तरफ नेपाल सरकार के दस मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसमें गृहमंत्री रमेश लेखक,स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी समेत 10 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि प्रधानमंत्री ओली अपने पद से इस्तीफा दें. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ओली नेपाल छोडकर दुबई भाग सकते हैं.

प्रदर्शनकारियों ने फूंका राष्ट्रपति का आवास

प्रदर्शनकारियों ने आज प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति रामचंद्र पैडोल के निजी आवास में आग लगा दी. बढते तनाव को देखते हुए सरकार ने अधिकारियों को त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) को वीआईपी लोगों के जाने आने के लिए हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. नेपाली मीडिया के मुताबिक लोगों के गुस्से से बचने के लिए कई नेता देश छोड़कर फरार हो सकते हैं. टीआईए कर्मचारियों को अनौपचारिक तौर पर निर्देश जारी किया गया है. माना जा रहा है कि कई नेता और बड़े अधिकारी देश छोडकर फरार हो सकते हैं इसलिए एय़रपोर्ट पर अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news