Thursday, October 16, 2025

बाहुबली मुख्तार अंसारी की बहु निकहत बानो चित्रकूट जेल से गिरफ्तार,लापरवाही में जेल अधीक्षक नपे

- Advertisement -

चित्रकूट : मनी लांड्रिग मामले में चित्रकूट की जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो शनिवार के अपने पति से मिलने गरौली जेल पहुंची थी. बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान छापे के बाद निकहत बानो को गिरफ्तार किया गया. निकहत बानों के पास से जेल में अपने पति से मुलाकात के दौरान विदेशी मुद्रा और कुछ आपत्तिजनक सामग्री मौजूद थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है . पुलिस ने निकहत बानो का मोबाइल फोन भी जब्त किया औऱ अब उससे कड़ी पूछताछ हो रही है.

पिछले साल से चिक्रकूट की जेल में बंद है अब्बास अंसारी

पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से अब्बास अंसारी प्रयागराज के हाइ सिक्योरिटी जेल में बंद था. पिछले साल 18 नवंबर को अब्बास अंसारी प्रयागराज से चित्रकूट के रगौली जेल में लाया गया था. पुलिस के मुताबिक जब से उसे चित्रकूट के जेल मे लाया गया है , उसके परिजनो ने जेल के बाहर जमावड़ा लगा लिया है और कोई ना कोई मिलने के लिए आता रहता है. रोज नये नये तरीके से उससे मिलने की कोशिश की जाती है. निकहत बानो के आने की खबर जब प्रशासन को लगी तब जेल में छापे मारी की गई.

जेल में डीएम और एसपी ने की छापेमारी

छापेमारी के दौरान पुलिस को निकहत बानो की मौजूदगी मिली. बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी की पत्नी रोज तीन चार घंटे उसके साथ जेल मे समय बिताती थी. पुलिस को इस मामले की भनक थी, इसलिए छापेमारी की गई . छापेमारी के बाद पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत मे लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत बानो के खिलाफ पुलिस ने एंटी करप्शन एक्ट के तहत 11 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है . इसी के साथ काम में लापरवाही के मामले में जेल के सुपरिटंडेट अशोक सागर, डिप्टी सुपरिटेंडेट सुशील सागर औऱ कांस्टेबल जगमोहन से साथ कई और कर्मचारी नप गये हैं. इन पर FIR दर्ज कराई गई है.

पत्नी के फोन से अब्बास अंसारी देता था धमकियां

पुलिस के FIR के मुताबिक अब्बस असांरी से मिलने उसकी पत्नी रोजाना जेल आती थी, जेल में बिना किसी रोक टोक के उसे अपने साथ मोबाइल फोन और दूसरे कई समान ले जाने की इजाजत थी. जेल में आकर वो 3-3 घंटे तक पति के साथ समय बिताती थी. जानकारी के मुताबिक दोनों की मुलाकात जेल में अलग कमरे में होती थी.जहां से वो अपने गुर्गों को पत्नी के फोन से निर्देश देता था. जेल मे रहते हुए रंगदारी वसूली जा रही थी.

पैसों के लालच में अधिकारी देते थे छूट

रेड के बाद जो जानकारी  निकल कर आ रही है उसके मुताबिक  जेल मे रहकर अब्बास अंसारी गवाहों की हत्या तक की साजिश रच रहा था. जेल के अधिकारी और कर्मचारी पैसों की लालच में अवैध काम को भी नहीं रोकते थे. अब्बास और उसकी पत्नी को अलग कमरा उपलब्ध कराते थे. निकहत बानो बे रोकटोक रोजाना जेल में आकर अपने पति से मिलती थी.

FIR के मुताबिक निकहत बानों ने अपने बयान में ही बताया है कि अब्बास अंसारी जेल मे रहते हुए कई लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था. जिनकी हत्या की साजिशें चल रही थी उनमें कई पुलिस अधिकारी, गवाह और मामले से जुड़े लोग शामिल हैं.अब्बास असांरी पत्नी निकहत से भी उन्हें धमकियां दिलवाता था कि अगर बात नहीं मानी को हत्या कर दी जायेगी.बताया जा रहा है कि मुखबिर की खबर पर DM और SP ने शुक्रवार को चुपचाप जेल में छापेमारी की .

छापेमारी के दौरान जेल अधीक्षक के बगल वाले कमरे में मिले पति-पत्नी

सूत्रों से मिली जानकार के मुताबिक जिस समय छापेमारी की गई,उस समय अब्बास अंसारी अपने बैरक में मौजूद नहीं था, वो औऱ उसकी पत्नी जेल अधीक्षक के बगल के एक कमरे में पाये गये.अब्बास की पत्नी निकहत के पास से पुलिस को दो मोबाइल फोन, ज्वेलरी, 21 हजार रुपये कैश और 12 रियाल (साउदी अरब की करेंसी) मिले. बताया जा रहा है कि अफसरों के जेल में आने की खबर के बाद निकहत ने अपने फोन से तमाम डेटा डिलीट कर दिये थे.

निकहत बानो को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस

फिलहाल निकहत बानो पुलिस को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में है. आज उसे कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया जायेगा. निकहत बानो को पुलिस ने एंटी करप्शन धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है ऐसे में उसे अदालत से जमानत मिलने की संभावना कम ही है .अगर जमानत नहीं मिलती है तो निकहत बानो पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार की पहली महिला होगी जो जेल जाएगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news