पटना:विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश साहनी Mukesh Sahni ने नीतीश कुमार की तऱफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया.उन्होंने कहा दोस्ती करने वालों को होगा कम से कम 60 सीटों का फायदा.साहनी ने लोक सभा चुनाव के लिए NDA और इंडिया गठबंधन को चेतावनी दी.उन्होंने कहा जो उनसे दोस्ती करेगा उसे बिहार,यूपी और झारखंड की 60 सीटों का फायदा होगा जो दुश्मनी करेगा उसे 60 सीटों का नुकसान होगा.आरक्षण का दायरा बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार को शुक्रिया भी कहा.
Mukesh Sahni करेंगे रैलियां
विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी एक सप्ताह के अंदर 14 रैली करने जा रहे हैं. बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश में रैली होगी. इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुकेश सहनी के बीच हुई बातचीत सुर्खियां बनी हुई है.मुकेश सहनी को नीतीश कैबिनेट में शामिल होने का न्योता मिला है. इधर नीतीश कुमार को लेकर मुकेश सहनी के रुख में भी बदलाव आया है. मुकेश सहनी नीतीश कुमार को लेकर मुलायम हैं और आलोचना करने से भी बच रहे हैं.
आरक्षण के लिए नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद
मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार से हमारे अच्छे संबंध हैं और वह बिहार के लिए बेहतर काम कर रहे हैं. आरक्षण बढ़ाने का जो उन्होंने फैसला लिया है इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं.चुनाव में जो हमारे नाव पर सवार होंगे, सरकार में आएंगे. मेरी लड़ाई निषाद आरक्षण को लेकर है. अगर निषाद समुदाय को आरक्षण नहीं मिला तो हम भाजपा को हराने के लिए काम करेंगे.मुकेश सहनी नीतीश कुमार को लेकर नरम दिखे और आलोचना करने से बचते रहे. ऐसे में साफ है कि नीतीश कुमार से मुकेश सहनी की नजदीकियां बढ़ रही हैं.

