Bareilly violence : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में इत्तेहाद-ए- मिल्लत (IMC) के मौलाना तौकीर रजा को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अदालत मे पेश किये जाने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. हिंसा के मामले में तौकीर रजा के साथ-साथ 8 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
Bareilly violence में 22 पुलिसकर्मी घायल
आपको बता दें कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान यहां कुछ लोग आई लव मुहम्मद के पोस्टर के साथ मस्जिद के पास पहुंच गये थे. इस दौरान बवाल शुरु हो गया और ये देखते ही देखते बवाल हिंसक टकराव में तब्दील हो गया. हाथों में आइ लव मोहम्मद का पोस्टर लेकर आये लोगों की पुलिस के साथ झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों की तरफ से वहां सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियो पर पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
आज कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बिहारीपुर चौकी से मुलूकपुर चौकी तक तथा बड़ा बाज़ार व श्यामगंज क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। भीड़-भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण कर आमजन को सुरक्षा का संदेश दिया गया। #LawAndOrder #Bareilly pic.twitter.com/9xa9oDfYK4
— DM Bareilly (@dmbareilly) September 25, 2025
हिंसा के मामले मे कुस 10 FIR दर्ज – एसएसपी
हिंसा के बाद हो रही पुलिस कार्रवाई के बारे में बरेली के एसएसपी अनुराग आर्या के मुताबिक इस मामले में कुल 10 FIR दर्ज किया गया है, जिसमें कोतवाली थाने में 5, बरादली में 2, प्रेमनगर में 1 और कैंट में 1 FIR दर्ज किये गये हैं. हिंसा को भड़काने के मामले में पुलिस ने अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. 39 लोग हिरासत में में हैं,मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कुल 7 FIR दर्ज किये गये हैं, और कुल मिलकर 200 लोगों के खिलाफ FIR किया गया है.
मौलाना तौकीर रजा ने किया था समर्थन का ऐलान
शुक्रवार को बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान ने यहां होने वाले ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को समर्थन देने का ऐलान किया था, लेकिन पुलिस से प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिली तो इस प्रदर्शन को रद्द करने का फैसला किया गया . प्रदर्शन की इजाज, ना मिलने से लोगों में गुस्सा था. नाराज लोग नमाज के दौरान ही पोस्टर लेकर निकल पड़े और मस्जिद के पास पहुंच गये . मस्जिद के पास ही मौलाना तौकीर रजा का मकान भी है . लोग पोस्टर के साथ मौलाना के घर का बाहर इकट्ठा हो गए और प्रदर्शन रद्द करने के फैसले पर नाराजगी जताने लगे.
प्रशासन ने की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ बरेली के डीएम अविनाश सिंह के मुताबिक हालात नियंत्रण में है औऱ पुलिस पूरी तरह से सख्त है . जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगें से अपील की कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. इस बीच यूपी सरकार ने भी एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि “बरेली की हिंसा एक साजिश के तहत की गई थी, जिसका उद्देश्य पश्चिमी यूपी में उद्योग और निवेश को प्रभावित करना था.”
कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है। उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ़ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू।
#UttarPradesh #yogigovernment #Yogiadityanath #UPCM #BareilyProtest #Bareilly @myogiadityanath pic.twitter.com/fVmZH6RBMq— Journalist Sher Bahadur singh (@Jr_S_B_Singh) September 27, 2025