नई दिल्ली दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय की दलील के बाद दिल्ली बाजेपी ने मांग की है कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को यहां से निकाल कर यूपी के डासना जेल में शिफ्ट किया जाये. दिल्ली बीजेपी नेता मनोज तिवारी Manoj Tiwari ने मांग की है कि अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित डासना जेल भेजा जाना चाहिये.
#WATCH | BJP MP Manoj Tiwari says, "Arvind Kejriwal thinks like a very vicious criminal and speaks like one. He conspires and since he is habitual of living in a palace, he is living lavishly in the jail too. Delhi jail doesn't come under the Central Government, it comes under… pic.twitter.com/QMLfociAM3
— ANI (@ANI) April 18, 2024
Manoj Tiwari ने मौके पर मारा चौका,कहा डासना जेल भेजा जाये
चुनावी मौसम में बीजेपी ने अदालत में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिये ईडी के बयान को एक मुद्दा बना लिया है और अब मांग रखी है कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल की जगह डासना जेल में रखा जाये. मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार है. मनोज तिवारी ने कहा कि “ शातिर सोच रखने वाले अरविंद केजरीवाल को तुरंत प्रभाव से यूपी गाजियाबाद के डासना जेल शिफ्ट कर देना चाहिए, क्योंकि दिल्ली सभी जेलें दिल्ली सरकार के ही अधीन हैं, इसलिए यहां अरविंद केजरीवाल यहां ठाठ से रह रहे हैं. मनोज तिवारी ने कहा अरविंद केजरीवाल शातिर सोचट वाले इंसान हैं. एक डायबिटीज मरीज होते हुए मीठा खाना खा रहे हैं ताकि उनका वजन बढ़ जाये, तबियत खराब हो जाये और खराब स्वास्थ के आधार पर जमानत मिल जाये.
अरविंद केजरीवाल के बारे में इडी ने कोर्ट में क्या दी दलील ?
दरअसल आज गुरुवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि जेल में अरविंद केजरीवाल की तबियत बिगड़ी हुई है. उनका शुगर लेवल लगातार बढ़ घट रहा है. केजरीवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनका फास्टिंग शुगर 243 था, जो काफी ज्यादा है. केजरीवाल के वकील के दलील को खारिज करते हुए ईडी ने वकील ने कोर्ट को बताया कि अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ने की वजह उनका खाना है जो उनके घर से आता है. अरविंद केजरीवाल के घर से आने वाले खाने में आलू- पूड़ी, मिठाई और आम भी आते हैं. ईडी ने कोर्ट को ये भी बताया कि केजरीवाल जेल में चाय भी चीन वाली यानी मीठी चाय पीते है जबकि उन्हें टाइप 2 डायबिटीज है. ईडी ने कोर्ट को कहा कि अरविंद केजरीवाल ये सब जान बूझकर कर रहे हैं ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाये. उनकी तबियत बिगड़े और उन्हें खराब स्वास्थ के आधार पर जमानत मिल जाये.
ये भी पढ़े:- Arvind Kejriwal : शुगर लेवल बढ़ाने के लिए मिठाई और आम खा रहे हैं…