Sunday, July 6, 2025

Mamata attack PM Modi: ‘आप मुसलमानों के खिलाफ हैं, लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं…’

- Advertisement -

Mamata attack PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि वे “मुसलमानों के खिलाफ” हैं, लेकिन पश्चिम एशियाई देशों में उन्हें मुसलमानों का आतिथ्य प्राप्त हो रहा है.

Mamata attack PM Modi: आप अपने देश में एक बात कहते हैं और बाहर दूसरी बात

एएनआई ने मुस्लिम मौलवियों के साथ बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बनर्जी के हवाले से कहा, “आप मुसलमानों के खिलाफ हैं, लेकिन सऊदी अरब में आप मुसलमानों से मिलते हैं… यदि आप दुबई, संयुक्त अरब अमीरात जाते हैं, तो आप वहां किसका आतिथ्य स्वीकार करते हैं… आप अपने देश में एक बात कहते हैं और बाहर दूसरी बात.”

आइए हम एकजुट रहें और साहसपूर्वक साथ मिलकर लड़ें- इंडिया गठबंधन से ममता की अपील

उन्होंने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक को वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ “एकजुट रहना चाहिए और साथ मिलकर लड़ना चाहिए”, जिसके पारित होने पर विपक्ष की ओर से कड़ी आपत्ति और विरोध देखा गया है.
बनर्जी ने कहा, “मैं इंडिया ब्लॉक से अपील करूंगी: आइए हम एकजुट रहें और साहसपूर्वक साथ मिलकर लड़ें. यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, इसका असर सभी पर पड़ेगा. आज यह आपके खिलाफ हो रहा है. कल यह किसी और के खिलाफ होगा. अब वे यूसीसी लाना चाहते हैं,”

मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए बनी एसआईटी

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया
बनर्जी की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तनाव के बीच आई है, जहां हिंसा में तीन लोग मारे गए थे. राज्य पुलिस ने हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एसआईटी में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खुफिया शाखा), दो उपाधीक्षक – एक आतंकवाद निरोधक बल (सीआईएफ) से और दूसरा आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से – पांच निरीक्षक (सीआईडी से चार और यातायात पुलिस से एक), और सुंदरबन पुलिस जिले के अंतर्गत साइबर अपराध पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी शामिल हैं.
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 11 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय के विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी. विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया, जिसके परिणामस्वरूप पिता-पुत्र की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, साथ ही व्यापक पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ. पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत भी हुई.

ये भी पढ़ें-ACI का पूर्वानुमान: हवाई यातायात में भारत की ग्रोथ दुनिया में सबसे तेज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news