Thursday, January 29, 2026

Madhubani: बेखौफ अपराधियों ने 35 वर्षीय शिक्षक को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संवाददाता अजय धारी सिंह, मधुबनी: मधुबनी (Madhubani)  में बेखौफ सवार अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए.

Madhubani
Madhubani

मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहन यादव के रूप में की गई. मोहन यादव लदनियां थाना क्षेत्र के सिद्धपकला गांव के कचही टोला निवासी सिद्धपकला पंचायत के सरपंच लाल बिहारी यादव का बेटा बताया जा रहा है. मृतक शिक्षक जयनगर थाना क्षेत्र के परवा गांव स्थित एक विद्यालय में कार्यरत था. घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Madhubani: मृतक के सर पर मारी गोली

मृतक के परिजन ने बताया की मृतक मोहन यादव सोमवार देर शाम स्कूल से घर जा रहे थे. घर लौटने के क्रम में पदमा और धौरी पुल के निकट स्थित संतोषी माता मंदिर के पास अपराधियों ने मोहन यादव को गोली मार दी. गोली उनकी सर में दाहिने ओर से मारी गई, जो सिर को छेदते हुए दूसरी तरफ निकल गई. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए.

ये भी पढें: #FarmersProtest2024: शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने दागे आसू गैस के गोले, दिल्ली और पंजाब सरकार किसानों के साथ

पुलिस छानबीन में जुटी है

सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पुलिस अपने तफतीश में जुट गई है. वहीं हत्या के कारणों की विभिन्न बिंदुओं से जांच की जा रही है. शिक्षक की हत्या से आसपास के क्षेत्रों में दहशत है.

Latest news

Related news