Thursday, January 22, 2026

लखनऊ:गोल्फ क्लब विवाद में क्लब के पदाधिकारियों के दफ्तर सील

लखनऊ गोल्फ क्लब विवाद में हाईकोर्ट के आदेश पर गठित कमेटी ने क्लब के पदाधिकारियों के दफ्तर को सील करने के आदेश दे दिये हैं.लखनऊ गोल्फ क्लब के सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी और कैप्टन के दफ्तर को सील किया गया ताकि किसी पुराने दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ ना किया जा सके. हाईकोर्ट के आदेश पर गठित लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्रा और रिटायर्ड जस्टिस राकेश श्रीवास्तव की कमेटी ने दफ्तरों को सील करने का आदेश दिया है. 18 अक्टूबर को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी. अगली सुनवाई तक लखनऊ गोल्फ क्लब के संचालन का काम 2 सदस्यों की कमेटी देखती रहेगी. पूर्व कमेटी के पदाधिकारियों के दफ्तर को सील किया गया है.

Latest news

Related news