दीवाली से पहले महंगाई की मार लोगों के परेशान करने लही है. त्योहारों के सीजन में पहले प्याज़ के बढ़ते दामों ने लोगों को परेशान कर रखा था अब तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपये का इज़ाफा करने का एलान किया है.
1 महीने में 300 रुपये बढ़े सिलेंडर के दाम
एक तरफ जहां पिछले महीने सरकार ने 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर पर राहत दी थी, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोलियम कंपनियों ने एक महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 300 रुपये से ज्यादा बढ़ाकर महंगाई बम फोड़ दिया है. तेल विपणन कंपनियों (OMCs) ने देश भर में विभिन्न स्थानों पर वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹100 की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 नवंबर से लागू होगी.
ताज़ा बढ़ोतरी के बाद 1 महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये का इजाफा हो गया है. आपको याद होगा 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और एक महीने बाद 1 नवंबर को इसमें और बढ़ोतरी की गई. कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में सबसे ज्यादा 103.50 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
हलांकि ये बढ़ोतरी सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में की गई है. घरेलू एलपीजी की कीमत पर इसका असर नहीं होगा.
अब कहा कितने का मिलेगा सिलेंडर
बात अगर नए दामों की करें तो बढ़ोतरी के बाद, दिल्ली में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1,833 है. तो अन्य प्रमुख शहरों में, इसी सिलेंडर की कीमत कुछ इस तरह हो गई है. कोलकाता में ₹1,943, मुंबई में ₹1,785, बेंगलुरु में ₹1,914.50 और चेन्नई में ₹1,999.50.