Friday, July 4, 2025

Lok Sabha Election 2024: थम गया पहले चरण का प्रचार, बिहार की इन 4 सीटों पर 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

- Advertisement -

Lok Sabha Election 2024 के पहले चरण का चुनाव प्रचार आज यानी बुधवार शाम पांच बजे थम गया. पहले चरण में 21 राज्यों की 120 सीटों पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को वोटिंग होगी . बिहार की चार सीटों पर पहले चरण मतदान होगा. पहले चरण में जिन चार सीटों पर मतदान होगा वो हैं, जमुई, औरंगाबाद, नवादा और गया.

जमुई में चिराग के जीजा और आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास में बीच मुकाबला

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से जमुई की सीट का महत्व इस बात से समझिए की 4 अप्रैल को पीएम मोदी ने बिहार में Lok Sabha Election 2024 का प्रचार की शुरुआत यहीं से की थी. पीएम मोदी लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास के सुप्रीमों चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के लिए जमुई में वोट मांगेंगे पहुंचे थे. पीएम की इस जनसभा को लेकर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा और कहा, PM लगातार परिवारवाद के बारे में बोलते रहे हैं और वे अपनी पहली चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवाद के उम्मीदवार के साथ कर रहे हैं. यहां एनडीए के मुकाबले इंडिया गठबंधन ने आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास पर भरोसा जताया है. अर्जना खुद को जमुई की बेटी बताती है. उनका कहना है कि जमुई बेटी और जमाई में चुनाव करेगा.

गया सीट पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं प्रत्याशी

जमुई की तरह ही गया लोकसभा सीट भी हैवीवेट सीट है. यहां से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रत्याशी हैं. मांझी एनडीए के उम्मीदवार है और उन्हें मुकाबला देने इंडिया गठबंधन ने बिहार सरकार में मंत्री रहे कुमार सर्वजीत को टिकट दिया है.
दोनों ही गठबंधन यहां अपनी पूरी ताकत लगा रहे है जहां गया में तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन के लिए वोट मांगे तो मंगलवार 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीतन राम मांझी के समर्थन में यहां रैली की.

औरंगाबाद में बीजेपी के सुशील कुमार का राजद के अभय से मुकाबला

वहीं बात अगर औरंगाबाद लोकसभा सीट की करें तो यहां बीजेपी के टिकट पर सुशील कुमार सिंह चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. जबकि उनके मुकाबले के लिए आरजेडी ने अभय कुशवाहा को टिकट दिया है. अभय पहले जेडीयू में थे और ठीक चुनाव के पहले पार्टी बदलकर आरजेडी में शामिल हो गए थे.

नवादा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद

बात अगर नवादा विधानसबा सीट की करें तो यहां निर्दलीय प्रत्याशी के होने से लड़ाई को त्रिकोणीय होने की उम्मीद है. जहां यहाँ एनडीए ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को मैदान में उतारा है वहीं राजद के यहां पहले विनोद यादव को टिकट देने की चर्चा थी लेकिन आखिरी मौके पार्टी ने श्रवण कुमार को टिकट दे दिया. जिससे नाराज़ विनोद यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. आरजेडी की यहां मुश्किल तब और बढ़ गई जब विनोद यादव को नवादा और रजौली से आरजेडी विधायक का साथ मिल गया और मुकाबला त्रिकोणीय हो गया.

ये भी पढ़ें-Priyanka Gandhi in Saharanpur: भाई के बाद बहन ने की भविष्यवाणी कहा- EVM में कोई गड़बड़ न हो तो बीजेपी को आएगी 180 सीट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news