Lok Sabha Election 2024 से पहले रोज़ विपक्षी दल के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की खबरें आती रहती है. अमेठी जहां इस बार फिर राहुल गांधी के उम्मीदवार बनने की चर्चा है और जहां कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए मुकाबला आसान नहीं होने वाला है. वहां गुरुवार को एक कांग्रेस नेता के बीजेपी में शामिल होने की खबर आई. लेकिन बाद में खुद इस खबर का खंडन करने नेता भी सामने आ गए. जानिए क्यों है ये दिलचस्प मामला.
कांग्रेस के राज्य सह-समन्वयक स्मृति ईरानी के साथ
गुरुवार सुबह खबर आई की उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा क्षेत्र से आने वाले कांग्रेस के राज्य सह-समन्वयक विकास अग्रहरि ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी की उपस्थिति में भाजपा जॉइन कर ली. समाचार एजेंसी एएनआई समेत कई समाचार चैनलों और वेब साइट पर ये खबर चली. राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की जानकारी देने वाले सूत्र भी इस खबर को देख हैरान हो गए. एक तरफ तो दावा हो रहा है कि वायनाड में वोटिंग के बाद राहुल गांधी अमेठी से पर्चा भरेंगे और दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.
अमेठी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के राज्य सह-समन्वयक विकास अग्रहरि केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।
(स्रोतः बीजेपी) pic.twitter.com/6ZpjknGTSp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
भगवा वस्त्र ‘भाजपा का गमछा’ नहीं था, वह एक सामान्य गमछा था- विकास अग्रहरि
विकास अग्रहरि के बीजेपी में जाने की खबर ऐसे फैली की शाम तक विकास अग्रहरि को सफाई देने मीडिया के सामने आना पड़ा. उन्होंनं कहा, “मैं अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर उनसे मिलने गया था. जब लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो औपचारिक स्वागत होता है. वहां भी ऐसा ही हुआ लेकिन बाद में जब मैं वापस आया तो मुझे पता चला कि मीडिया में खबरें हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं लेकिन सच्चाई यह है कि मैंने वहां कोई बयान नहीं दिया, मेरा कोई वीडियो नहीं है जो यह स्थापित करता हो कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं…मैं यहां इसका खंडन करने आया हूं…भगवा वस्त्र ‘भाजपा का गमछा’ नहीं था, वह एक सामान्य गमछा था…”
#WATCH विकास अग्रहरि ने कहा, “मैं अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर उनसे मिलने गया था। जब लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो औपचारिक स्वागत होता है। वहां भी ऐसा ही हुआ लेकिन बाद में जब मैं वापस आया तो मुझे पता चला कि मीडिया में खबरें हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं लेकिन सच्चाई यह… https://t.co/6pBFj3kgxU pic.twitter.com/WTAPV6DAQy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
अब विकास अग्रहरि सफाई तो दे रहे हैं लेकिन खबर तो चल गई. सवाल ये है कि आखिर ये खबर गलती से चली या शरारत से क्योंकि इस समय अमेठी सीट को लेकर ये कहा जा रहा है कि अगर राहुल गांधी यहां से चुनाव मैदान में उतरेंगे तो बड़े बहुमत के साथ उन्हें जीत मिल सकती है.