Thursday, October 16, 2025

LG ने रोकी मंत्रियों के विभागों में फेरबदल की फाइल , दिल्ली सरकार का आरोप

- Advertisement -

दिल्ली : दिल्ली सरकार और एलजी LG के बीच खींचतान कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर दोनों के बीच टकराव की खबर सामने आ रही है. इस बार दिल्ली सरकार ने आरोप लगाया है कि एलजी LG ने मंत्रियों के विभागों में फेर बदल की फाइल रोक ली है. ना वो मंजूरी दे रहे हैं ना ही फाइल लौटा रहे हैं.

LG ने नहीं दी मंजूरी

दिल्ली सरकार का कहना है कि मंत्रियों के विभाग में बदलाव की एक फाइल एलजी LG की मंजूरी के लिए भेजी गई थी. उस फाइल को एलजी ने मंजूरी नहीं दी है. ना ही फाइल वापस भेज रहे हैं. दिल्ली सरकार का कहना है मंत्रियों के विभाग में बदलाव से जुड़ी फाइल उपराज्यपाल के पास चार दिन से लंबित है. ना उन्होंने मंजूरी दी और ना ही फाइल लौटाई है. इस वजह से सरकार को अपने काम करने में दिक्कत आ रही है. LG जानबूझ कर सरकार के कामों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

उपराज्यपाल ने दे दी है मंजूरी

दिल्ली सरकार के इस आरोप के जवाब में  उपराज्यपाल दफ़्तर का कहना है कि मंत्री आतिशी को फ़ाइनेंस एंड रेवन्यू सहित तीन विभागों की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी देने की फ़ाइल सीएम की तरफ़ से आई थी. एलजी ने उसे अप्रूव करके फ़ाइल वापस भेज दी है. एलजी दफ्तर में दिल्ली सरकार की मंत्रियों के विभाग में बदलाव से जुड़ी फाइल लंबित नहीं है. एलजी दफ्तर से इस जवाब के मिलने के बाद भी दिल्ली सीएम दफ्तर का कहना है कि फाइल अब तक वापस नहीं आई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news