पंचकुला (हरियाणा ) लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) भले ही जेल में बंद हो लेकिन बाहर उसका अवैध हथियार और वसूली धंधा बदस्तूर जारी है . क्राइम ब्रांच की टीम ने आज लांरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के एक बंदे को अवैध हथियार और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया है.
सतवीर गुर्जर के पास से 3 देसी पिस्टल,दो कारतूस बरामद
क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे सतवीर गुर्जर से तीन देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं.पुलिस के मुताबिक सतवीर गुर्जर को पहले भी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है. क्राइम ब्रांच के एसीपी अरविंद कंपनी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी सतवीर गुर्जर पर फिरौती ,अवैध हथियार और धमकाने के करीब दर्जन भर मामले दर्ज है. पुलिस को अभी इसके एक और साथी की तलाश है.