Job Vacancy in Haryana : हरियाणा सरकार में सरकारी नौकरी के लिए निकली बंपर वैकेंसी, आज ही करें आवेदन

0
232
Job Vacancy in Haryana
Job Vacancy in Haryana

Job Vacancy in Haryana : हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन वैकेंसी पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है. आवेदक तुरंत इस पर अप्लाई कर सकते हैं. HPSC की AMO भर्ती की लिए फॉर्म भरने शुरु हो गये हैं.आवेदन  करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई है.

Job Vacancy in Haryana : ऑनलाइन करें आवेदन 

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की इस भर्ती के लिए आवेदन आनलाइन लिये जा रहे हैं. उम्मीदवार हरियाणा सरकार की इस बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं

www.hpsc.gov.in

भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) इस भर्ती अभियान के तहत 850 रिक्त पदों पर नियुक्ति करेगा.

शैक्षणिक योग्यता

आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर (AM0) के पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास भारत सरकार के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या किसी संस्थान से आयुर्वेदिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन में डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ ही उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता कम से कम मैट्रिक हो. उम्मीदवारों को हिंदी आना अनिवार्य है.

आयु सीमा : AMO में भर्ती के लिए इच्छुक आवेदकों की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष के बीच होनी चाहिये. ये सामान्य वर्ग के लिए हैं. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारो को नियम के अनुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. उम्र की गणना 2024 के अनुसार होगी.

कैसे करें अप्लाई, क्या है फीस ?

इस भर्ती परीक्षा के लिए समान्य /जनरल श्रेणी के उम्मीदवारो को एक हजार (1000रु) का भुगतान करन होगा, वहीं महिलाओं एवं पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये की फीस अप्लीकेशन फीस के तौर पर देनी होगी. दिव्यांगों को इस परीक्षा में  किसी भी तरह की फीस से मुक्त रखा गया है. हरियाणा राज्य के दिव्यांग अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं है.

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले अभ्यर्थी को हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट  www.hpsc.gov.in पर लॉग-इन करना होगा. फॉर्म में दिये गये सभी खाली स्थान को मांगी गई जानकारी से भरना होगा.इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज की एक तस्वीर अपलोड करनी होगी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म उम्मीदवार अपने आधार कार्ड , मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी भर सकते हैं.