Friday, March 29, 2024

Jammu Accident: जम्मू के झज्जर कोटली इलाके में बस खाई में गिरने से 10 की मौत, 55 घायल

मंगलवार सुबह जम्मू जिले के झज्जर कोटली इलाके में बस हादसा का शिकार हो गई. बस के खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 55 घायल है. घटना तब हुई, जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. बस अमृतसर से कटरा जा रहा थी. जानकारी के मुताबिक बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा- SSP जम्मू

वहीं SSP जम्मू चंदन कोहली ने बताया कि, “जम्मू में हुई बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं. सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है. SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी.”

CRPF ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

CRPF अधिकारी अशोक चौधरी के मुताबिक, “जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली. तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शवों को निकाला गया. घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे.

ड्राइवर की नींद लगने से हुआ हादसा- पुलिस महानिदेशक

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि, “ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ड्राइवर की नींद या बस की तेज़ गति के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है. घटना में मृतकों की संख्या 10 हो गई है. घायलों का इलाज चल रहा है.”

ये भी पढ़ें- Sakshi Murder: बेदिल दिल्ली का सच ,16 साल की लड़की पर 26 सेकेंड में 16 वार,सामने हत्या होते देख भी नहीं पड़ा किसी को फर्क

Latest news

Related news