Jagdeep Dhankad : 21 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को लेकर लगाये जा रहे कयासों पर विराम लग गया है. इस्तीफा देने के बाद 41 दिन के बाद आज धनखड़ अपने डेंंटिस्ट के पास पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वो अपने सरकारी आवास में ही मौजूद थे. पिछले एक महीने से अपने घर से बाहर नहीं निकले थे. अपने घर में ही वो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मुलाकातें कर रहे थे.
Jagdeep Dhankad करेंगे अपना सरकारी बंगला खाली
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उपराष्ट्रपति धनखड़ आज अपने सरकारी आवास से निकल कर धौला कुआं स्थित आर्मी के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में अपने डेंटिस्ट से मिलने पहुंचे. इस बीच जानकारी मिली है कि उपराष्ट्रपति आज अपना सरकारी आवास छोड़ कर एक निजी घर में शिफ्ट हो रहे हैं. खबरों के मुताबिक उन्होंने सरकारी आवास खाली करके अपने दोस्त अभय चौटाला के घर पर रहने का फैसला किया है. अभय चौटाला का दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव में एक फार्महाउस है, धनखड़ इसी फार्महाउस में शिफ्ट होंगे.
दऱअसल धनखड़ के इस्तीफे के बाद उन्हें दूसरा सरकारी आवास आवंटित होना था लेकिन अभी तक सरकार आवास ना मिलन के कारण धनखड़ सरकारी बंगला खाली कर वो अपने दोस्त के घर रहने जा रहे हैं.
INLD नेता अभय चौटाला ने खबर की पुष्टि
INLD नेता अभय सिंह चौटाला ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ फॉर्महाउस में शिफ्ट हो रहे हैं. उनसे हमारे पुराने पारिवारिक संबंध हैं. चौटाला ने साफ किया कि धनखड़ ने उनसे घर मांगा नहीं था, बल्कि उन्होने खुद उन्हें अपना फार्महाउस देने की पेशकश की थी.
दअसल नये उपराष्ट्रपति के चयन के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति के लिए सरकारी बंगला खाली करना अनिवार्य हो जाता. नये उपराष्ट्रपरति का चुनाव 9 सितंबर को होने वाला है. ऐसे ने आने वाले उपराष्ट्रपति के लिए धनखड़ ने सरकारी बंगाला छोड़ दिया है और अब तब तक छतरपुर एनक्लेव में ही रहैंगे जब तक कि उन्हे सरकारी बंगला मिल नहीं जाता है.
पूर्व उपराष्ट्रपति ने पिछले हफ्ते ही एक पूर्व विधायक के तौर पर पेंशन के लिए राजस्थान के विधानसभा सचिवालय में दोबारा आवेदन भी किया है.

