IRCTC Website Down : इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर यानी सोमवार को है. त्योहार के मौसम में लोगों के पास लांग वीकेंड के साथ छुट्टियां मिल रही है जिस काऱण अपने घरों से दूर दराज रह रहे लोग त्योहार पर अपने अपने घर जाने के लिए बेताब हैं. ऐसे में शुक्रवार की सुबह देश के लाखों लोगों के लिए बेहद खराब हुई, जब लोग रेलवे की वेबसाइट IRCIC के जरिये टिकट बुक कराने की कोशिश कर रहे थे और साइट ठप्प पड़ गई. IRCTC वेबसाइट डाउन हो जाने के कारण लाखों लोग मायूस हो गये. 17 अक्टूबर यानी शुक्रवार को ये बेवसाइट अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है.रेलवे ने इस संबंध में अपने साइट पर एक नोटिस भी लगाया है.

रेलवे का नोटिफिकेशन
सुबह RCTC की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन मिला जिसपर लिखा था कि अगले एक घंटे तक सभी साइटों के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा. कैंसिलेशन या टीडीआर फाइल करने के लिए 08044647999 और 08035734999 पर कॉल करें या etickets@rcte.co.in पर ईमेल करें.
तत्काल बुकिंग से पहले ही ठप्प हुई वेबसाइट
रेलवे मे टिकट बुकिंग कराने वालों के लिए सुबह 10 बजे का समय तत्काल मे टिकट बुक कराने का होता है, जबकि साधारण बुकिंग के लिए साइट 11 बजे खुलती है . शुक्रवार को जब लोगों ने तत्काल बुकिंग के लिए साइट ओपन किया तो उन्हें साइट पर एक नोटिफिकेशन मिला, जिसमें 17 अक्टूबर को टिकट बुकिंग ना होने की बात कही गई थी. IRCTC की बेवसाइट सुबह 10.40 बजे के करीब ही डाउन हो गई थी.

