Wednesday, August 6, 2025

एशिया कप को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, टूर्नामेंट से बाहर रह सकता भारत, सितंबर में शिड्यूल है एशिया कप 2025

- Advertisement -

Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का असर आने वाले दिनों मे क्रिकेट पर भी पड़ेगा. बीसीसीआई एशिया कप टूर्नामेंट से हटने के मन बना रहा है. बीसीसीआई आमामी मेन्स एशियाकप 2025 की मेजबानी छोड़ने पर विचार कर रहा है.

Asia Cup 2025 : भारत टूर्नामेंट से रह सकता है बाहर 

बीसीसीआई ने फैसला किया है कि भारत  एशिया कप 2025 में वूमेन्स इमर्जिंग टीम्स में भी हिस्सा नहीं लेगा. ये टूर्मामेंट अगले महीने श्रीलंका में होने वाला है. बीसीसीआई के फैसले के बाद वूमेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है. वहीं अब ​​सितंबर में होने वाले मेन्स एशिया कप के आयोजन पर तलवार लटकी हुई है. इसपर अंतिम फैसला जल्द ही ACC की बैठक में लिया जायेगा.

वर्तमान में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं. दरअसल एशिया कप टूर्नामेंट से खुद को अलग करने का बीसीसीआई का फैसला पाकिस्तान को क्रिकेट की दुनिया में भी अलग थलग-थलग करने की है.

भारत एशिया कप से बाहर हुआ तो क्या होगा ?

दरअसल अगर भारत एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेता है तो इस टूर्नामेंट का आयोजन लगभग असंभव होगा, क्योंकि इस टूर्नामेंट के सभी प्रायोजक (स्पांसर) भारत के हैं और भारत के ना खेलने की स्थिति में ये प्रयोजक भी बाहर हो सकते हैं. माना जाता है कि भारत पाकिस्तान मैच से प्रायोजकों को भारी फायदा होता है. ऐसे में अगर भारत पीछे हटा तो प्रायोजक भी टूर्नामेंट से हाथ खींच सकते हैं.

मुनाफे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल एशिया कप के राइट्स सोनी पिक्चर्स ने 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हासिल किया था जो अगले आठ साल के लिए है. अगर भारत एशिया कप से बाहर होता है तो प्रयोजक इस डील पर फिर से विचार कर सकते हैं.

ACC के सदस्यों को कितना मिलता है मुनाफा

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान , ये पांच फुल मेंबर्स हैं. प्रायोजकों से होने वाली कमाई का 15-15 प्रतिशत हिस्सा इन इन देशों को मिलता है,बाकी 15 प्रतिशत राशि एसोसिएट्स और सम्बद्ध कम्पनियों के बीच बांट जाती है. एशिया कप की अगले टूर्नामेंट की मेज़बनी भारत को करनी थी लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद भारत पाकिस्तान की टीम को भारत नहीं बुलायेगा.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है कि बीसीसीआई भारत सरकार के फैसले का पूरी तरह से पालन करेगा. अगर किसी भी तरह से एशिया कप में पाकिस्तान के हिस्सा लेने पर बात बनती है तो फिर सारे मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू जैसे श्रीलंका या  दुबई में खेले जा सकते हैं.

2023 का एशिया कप भी दुबई में ही खेला गया था

भारत पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बना हुआ है. इससे पहले 2023 में भी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी जब भारत ने सुरक्षा कारणों से  पाकिस्तान जाकर मैच खेलने से इंतार कर दिया था, ऐसे में टूर्नामेंट के सारे मैच जिसमें भारत को खेलना था, वो हाईब्रिड मॉडल पर दुबई में खेले गये थे. इस टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news