Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नज़र रखी.
आतंकवादी हमले के कुछ दिनों बाद, जिसमें 26 लोग – ज़्यादातर पर्यटक – मारे गए थे, प्रधानमंत्री मोदी ने कसम खाई थी कि भारत अपराधियों को खोजकर उन्हें सज़ा देगा.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला किया।#OperationSindoor के तहत पाकिस्तान में 8 आतंकी ठिकाने पूरी तरह तबाह!
पहलगाम का न्याय हुआ… भारत माता की जय! 🇮🇳 pic.twitter.com/bzd6bu7IWd
— Ajit Doval ᴾᵃʳᵒᵈʸ🇮🇳 (@IAjitDoval_IND) May 7, 2025
सेना ने Operation Sindoor पर क्या कहा
भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के हमले “केंद्रित, नपे-तुले और गैर-बढ़ावा देने वाले थे.”
भारतीय बयान में कहा गया, “कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी ढाँचे को निशाना बनाया गया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया.”
इसमें कहा गया है, “किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.” सभी नौ लक्ष्यों पर हमले सफल रहे. लक्षित नौ स्थलों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, “ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी.”
सेना ने एक्स पर पोस्ट किया-“न्याय हुआ”
भारतीय सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “न्याय हुआ”. राजनाथ सिंह ने पोस्ट किया: “भारत माता की जय”. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में मिसाइलें दागी थीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के वायु सेना के जेट विमान हवा में थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि हमले भारत के हवाई क्षेत्र के भीतर से किए गए थे.
उन्होंने कहा, “मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान अपने चुने हुए समय और स्थान पर इसका जवाब देगा.” पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय हमलों को “युद्ध की कार्रवाई” करार दिया.
ये भी पढ़ें-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का दावा,भारत ने टैरिफ ना के बराबर किया, क्या ट्रंप ने एक बार फिर बोला झूठ ?