Tuesday, July 22, 2025

Mainpuri: दूल्हा दुल्हन सहित घर में सो रहे 5 की हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

- Advertisement -

मैनपुरी : मैनपुरी Mainpuri जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक घर में सो रहे पांच लोगों की बेरहमी से ह’त्या कर दी गई.  ह’त्या के बाद आरोपी ने खुद भी आ’त्मह’त्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.

Mainpuri का क्या है पूरा मामला

किशनी थाना इलाके के गांव गोकुलपुरा अरसारा Mainpuri का मामला है. जहां के रहने वाले शिववीर सिंह ने अपने दो भाई, जीजा, भाई की नवविवाहिता पत्नी और दोस्त की फरसा से काटकर ह’त्या कर दी. बाद में आरोपी शिववीर ने खुद को गोली मारकर खुद’कुशी कर ली. तीन घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है. Mainpuri पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ह’त्या से पहले दी गई थी नींद की गोली

पुलिस ह’त्या के कारणों की जांच कर रही है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक  गोकुलपुर अरसारा के रहने वाले सुभाष चंद्र यादव के तीन बेटे शिववीर, सोनू और भुल्लन थे. शुक्रवार 23 जून को मंझले बेटे सोनू  की बारात इटावा से लौट कर आई थी. घर में नई बहू सोनी के आने से खुशियों का माहौल था. शुक्रवार की देर रात एक बजे तक सभी लोग डीजे बजा कर नाच गा रहे थे. रात में शिववीर ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशे की गोली मिलाकर सभी को पिला दी. सभी के बेहोश होने के बाद शिववीर ने तेजधार हथियार बंके से सबसे पहले आंगन में सो रहे भाई भुल्लन, जीजा सौरभ, भाई के दोस्त दीपक की ह’त्या कर दी.

छोटे भाई और उसकी पत्नी को भी नहीं छोड़ा

इसके बाद शिववीर छत पर सो रहे छोटे भाई सोनू  और उसकी नवविवाहिता पत्नी सोनी की भी बंके से गला काटकर ह’त्या कर दी. हमले में पिता सुभाष, आरोपी की पत्नी और मामी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पांच ह’त्याएं करने के बाद शिववीर ने घर से कुछ दूर जाकर खुद भी गोली मारकर खु’द’कुशी कर ली.

 

Mainpuri  ह’त्या के कारणों का पता नहीं

ह’त्या’कांड की सूचना मिलने के बाद एसपी विनोद कुमार और कई थानों की फोर्स के साथ गांव पहुंचे. एसपी विनोद कुमार ने बताया कि थाना गोकुलपुर अरसारा में परिवारिक सदस्यों एवं रिश्तेदार सहित 05 लोगों की धारदार हथियार से ह’त्या कर दी गई है. ह’त्या के बाद आरोपी ने भी खुद को गोली मार आ’त्मह’त्या कर ली है. तीन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. ह’त्या’कांड को क्यों अंजाम दिया गया, इसकी वजह जानने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news