Tuesday, September 26, 2023

वाराणसी ज्ञानवापी मामले में कोर्ट ने याचिका को सुनने योग्य माना,अगली सुनावई 22 सितंबर को होगी

ज्ञानवापी अपडेट

वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद केस मामले में अपना फैसला सुना दिया है हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज के फैसले में कोर्ट ने  हिंदु पक्ष की याचिका को सुनने योग्य मान लिया है. मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी गई है.

फैसले को देखते हुए किसी भी तरह के अप्रिय की आशंका से पूरे वाराणसी में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.
याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य ने फैसले के बाद कहा कि -ये हिंदू समुदाय की जीत है.आज का दिन ज्ञानवापी मंदिर के लिए शिलान्यास का दिन है. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते है.
 वहीं हिंदु पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि – कोर्ट ने हमारी बहस को मान लिया है. मुस्लिम पक्ष के आवेदन को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि याचिका सुनवाई योग्य है.अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी.

Latest news

Related news