Monday, November 17, 2025

Haryana Congress: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की सूची, जुलाना से विनेश फोगट को मैदान में उतारा

- Advertisement -

Haryana Assembly Election: कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. पार्टी में शामिल होते ही पार्टी ने पहलवान विनेश फोगट को जुलाना से मैदान में उतारा दिया है.

भूपिंदर सिंह हुड्डा से लेकर Haryana Congress प्रमुख उदयभान तक लड़ेंगे चुनाव

पार्टी ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा को भी गढ़ी सांपला-किलोई सीट से मैदान में उतारा है. सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक और रोहतक से भारत भूषण बत्रा को टिकट दिया गया है.
Haryana Congress प्रमुख उदयभान होडल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस उम्मीदवार मेवा सिंह लाडवा में हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नायब सैनी से मुकाबला करेंगे. बादली सीट से कांग्रेस ने कुलदीप वता, झज्जर (एससी के लिए आरक्षित) से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूह से आफताब अहमद और फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा को मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने सीईसी की बैठक के बाद सूची जारी की

दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद सूची जारी की गई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रभारी संगठन के सी वेणुगोपाल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और हुड्डा समेत अन्य नेता बैठक में शामिल हुए.

Haryana Assembly Election: 8 अक्तूबर को आएंगे नतीजे

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है, जबकि 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन 16 सितंबर तक वापस लिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में 65% आरक्षण मामले में एक ही साईड पर सरकार और विपक्ष,सुप्रीम कोर्ट ने दोनों की याचिका को एक साथ किया

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news