Monday, July 7, 2025

Haryana assembly polls: प्रिंटरों से मतदान संबंधी पैम्फलेट, पोस्टर व अन्य चुनाव सामग्री पर नाम और पता लिखने को कहा गया

- Advertisement -

Haryana assembly polls: हरियाणा में चुनावी तैयारियों को लेकर प्रशासन से लेकर पुलिस तक जोर शोर से लगी है. एक तरफ जहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रिंटर और पब्लिशर्स के साथ बैठक की वहीं, पंचकूला पुलिस ने भी बैठक कर जिले में निगरानी के लिए आठ अंतरराज्यीय नाके और 12 निगरानी दल गठित किए हैं.

नोडल अधिकारी को भेजे प्रिंटिंग सामग्री की एक कॉपी

डिप्टी कमिश्नर और जिला निर्वाचन अधिकारी यश गर्ग ने जिले के सभी प्रिंटर और पब्लिशर्स को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां छपवाए जाने वाले किसी भी चुनाव पैम्फलेट, पोस्टर व अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर अपना नाम व पता अवश्य लिखें.
इसके अलावा, उन्हें प्रिंटिंग सामग्री की एक प्रति तथा प्रकाशकों की घोषणा सीधे नोडल अधिकारी, व्यय निगरानी समिति को भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही इस सामग्री की एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचकूला के कार्यालय को ईमेल आईडी detest-pnk.etd@hry.gov.in तथा elt_pkl@yahoo.on के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए हैं.
गर्ग ने कहा कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर राज्य के प्रासंगिक कानूनों के तहत प्रिंटिंग प्रेस का लाइसेंस रद्द करने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Haryana assembly polls: जिले में 8 अंतरराज्यीय नाके, 12 निगरानी दल बनाए गए

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंचकूला पुलिस ने जिले में निगरानी के लिए आठ अंतरराज्यीय नाके और 12 निगरानी दल गठित किए हैं.
पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पर्यवेक्षी अधिकारियों, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ), पुलिस चौकी प्रभारी और अपराध शाखा प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की.
बैठक के दौरान डीसीपी कौशिक ने सभी एसएचओ को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में आपराधिक मामले दर्ज लोगों पर नजर रखें. डीसीपी ने बताया कि आठ अंतरराज्यीय (बॉर्डर) नाके स्थापित किए गए हैं, जिन पर कड़ी पुलिस निगरानी रखी जाएगी और इसके अलावा 12 स्टेटिक सर्विलांस टीमें बनाई गई हैं, चुनाव से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
एसएचओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाएं और बेहतर कानून व्यवस्था के लिए सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखें. साथ ही सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर जाकर निरीक्षण करेंगे, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की शरारत न हो.

ये भी पढ़ें-

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news