Thursday, December 19, 2024

पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से इश्क लड़ाना पड़ा महंगा, ऑफिस में सबके सामने हुई चप्पल से पिटाई

पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से इश्क करने की सजा एक इंजीनियर को मिली. दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए पत्नी ने ऑफिस में घुसकर अपने इंजीनियर पति की जमकर धुनाई कर दी. मामला अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जुड़ा हुआ है. अपने परिजनों के साथ पीड़ित पत्नी दफ्तर में पहुंच गये जहां घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. महिला के परिजनों ने ऑफिस से भाग रहे इंजीनियर को पकड़ लिया. जिसके बाद पत्नी ने चप्पल से इंजीनियर पति की पिटाई कर दी.

बता दें कि कार्यपालक अभियंता की पत्नी स्मिता रंजन अपने बेटा और बेटी के साथ पटना में फ्लैट लेकर रहती है. उनकी बेटी एमबीबीएस फाइनल इयर की छात्रा है जिसे पैसे के अभाव में आगे की पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है. पिता पढ़ने के लिए पैसे नहीं देते वो दूसरी महिला के चक्कर में लगे रहते हैं. ऐसे में उसका डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह जाएगा. इस बात से बेटी और मां परेशान है. पति को समझाने की पत्नी ने कोशिश भी की लेकिन सब बेकार साबित हुआ. वो एक महिला से प्रेम करते हैं उसी पर पूरा पैसा बहा रहे हैं. पहली पत्नी को वो देखना तक नहीं चाहते. पत्नी स्मिता रंजन ने औरंगाबाद एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. वही ऑफिस में पिटाई के बाद इंजीनियर पति फरार हो गया है.

इंजीनियर की पिटाई होता देख कार्यालय के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इंजीनियर साहब को पत्नी से पीटता देख लोग भी हैरान रह गये. काफी देर बाद लोगों को पूरा माजरा पता चला। इस दौरान पत्नी मोबाइल छिनने की कोशिश कर रही थी लेकिन इंजीनियर ने मोबाइल छिनने से रोकने लगे और मौका पाकर फरार हो गये. जिसके बाद कार्यपालक अभियंता की पत्नी और बेटी समाहरणालय पहुंची जहां एसपी ऑफिस में आवेदन दिया. अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर पाती है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news