Wednesday, October 22, 2025

Gujarat cabinet expansion: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मिली नई टीम, रीवाबा जडेजा समेत 25 नए मंत्रियों ने ली शपथ

- Advertisement -

Gujarat cabinet expansion: शुक्रवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने 25 मंत्रियों के साथ एक नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई. गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा मंत्रिमंडल की मौजूदगी में ये शपथ ग्रहण समारोह हुआ.

इस कबिनेट विस्तार में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा भी मंत्शारी बनाई गई. वो महज 35 साल की उम्र में मंत्री बनीं हैं.

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बनी मंत्री

रीवाबा जडेजा के अलावा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीणकुमार माली, ऋषिकेश पटेल, दर्शना वाघेला, कुंवरजी बावलिया, अर्जुन मोढवाडिया, पुरुषोत्तम सोलंकी, जितेंद्र वाघानी, प्रफुल पनशेरिया, हर्ष सांघवी और कनुभाई देसाई भी नए मंत्रिमंडल का हिस्सा बने हैं.

स्थानीय निकाय चुनावों से पहले “रणनीतिक पुनर्गठन” के लिए लिया गया फैसला

एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि मंत्रियों को गुरुवार दोपहर तक अपना इस्तीफा सौंपने के लिए कहा गया है ताकि मुख्यमंत्री और पार्टी नेतृत्व को स्थानीय निकाय चुनावों और 2027 के राज्य विधानसभा चुनावों से पहले “रणनीतिक पुनर्गठन” के लिए पूरी छूट मिल सके.
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के साथ बैठक की और बताया कि उन्होंने अपने कार्यालय खाली करना शुरू कर दिया है.
पटेल की अब पूर्व मंत्रिपरिषद में आठ कैबिनेट मंत्री, दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और छह राज्य मंत्री शामिल थे.
मुख्यमंत्री पटेल ने गुरुवार शाम गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और नए मंत्रियों की सूची सौंपी. नए मंत्रिमंडल के शुक्रवार दोपहर के आसपास शपथ लेने की उम्मीद है.

Gujarat cabinet expansion: यहां गुजरात के नए कैबिनेट मंत्रियों की पूरी सूची है:

1- भूपेन्द्र रजनीकांत पटेल
2- त्रिकम बिजल छंगा
3- स्वरूपजी सरदारजी ठाकोर
4-प्रवीणकुमार माली
5- रुशिकेश गणेशभाई पटेल
6- पीसी बरंडा
7- दर्शना एम वाघेला
8- कंत्रतलाल शिवलाल अमृतिया
9-कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया
10- रिवाबा रवीन्द्रसिंह जाडेजा
11- अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया
12- डॉ. प्रद्युम्न वाजा
13- कौशिक कांतिभाई वेकारिया
14- परषोत्तम भाई ओ. सोलंकी
15- जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी
16- रमनभाई भीखाभाई सोलंकी
17-कमलेशभाई रमेशभाई पटेल
18- संजयसिंह राजयसिंह महिदा
19- रमेशभाई भूराभाई कटारा
20- मनीषा राजीवभाई वकील
21- ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल
22- प्रफुल्ल पंसेरिया
23- हर्ष सांघवी
24- डॉ. जयरामभाई चेमाभाई गामित
25- नरेशभाई मगनभाई पटेल
26- कनुभाई मोहनलाल देसाई
2021 में दिवंगत विजय रूपाणी की जगह मुख्यमंत्री बने भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में भाजपा को 2022 के राज्य विधानसभा चुनावों में भारी जीत दिलाने के बाद यह पहला बड़ा कैबिनेट फेरबदल है.

ये भी पढ़ें-Bihar seat-sharing: कांग्रेस ने आरजेडी के बिना ही जारी की सूची, इंडिया ब्लॉक में खलबली

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news