हलाल के बाद अब बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मदरसों की याद आ गई है. वो बिहार सरकार से यूपी की तर्ज पर बिहार में भी मदरसों के सत्यापन की मांग कर रहे है.
मदरसों से क्यों केंद्रीय मंत्री को लग रहा है डर
शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक वीडियो ट्वीट कर नीतीश सरकार से बिहार में सभी अवैध मदरसों को बंद करने की मांग की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में तेज से बढ़ती मदरसों की संख्या राज्य और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ‘खतरा’ है.
बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाए।
सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन।
बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए। pic.twitter.com/cLxp5retbM— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) December 1, 2023
मदरसों का इस्तेमाल युवाओं का ब्रेनवॉश करने किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पोस्ट किए वीडियो में बोलते नज़र आ रहे है कि, राज्य में 3,000 से अधिक मदरसों का सत्यापन अनिवार्य है क्योंकि इन स्थानों का इस्तेमाल युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए किया जा रहा है.
“बिहार में बड़ी संख्या में अवैध मदरसे हैं. हमें उत्तर प्रदेश की तर्ज पर मदरसों का सर्वेक्षण करने की जरूरत है. अवैध मदरसों का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए किया जाता है. सिंह ने कहा, ”पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठन इन जगहों पर फल-फूल रहे हैं.”
धन और धर्म भी खतरे में पड़ जाएंगे
वहीं केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने आगे कहा, “नीतीश कुमार और लालू प्रसाद अवैध मदरसों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.”
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को चेताया की अगर वो नहीं जागे तो धर्मऔर धन दोनों खतरे में पड़ जाएंगे. गिरिराज सिंह ने कहा, ‘ वोट की लालच नीतीश जी में बहुत कर लिए. अब बिहार और देश के अंदर बढ़ रहे खतरों पर भी विचार करें. अगर ऐसा नहीं किया तो आने वाले दिनों में 20 साल होते-होते बिहार के लोगों के धन और धर्म भी खतरे में पड़ जाएंगे. इसके लिए नीतीश कुमार और लालू यादव दोषी होंगे. मैं यही बात बार-बार कह रहा हूं कि आप तुष्टिकरण की निद्रा से उठें..’
ये भी पढ़े-Bengaluru bomb threat: 48 स्कूलों में बम होने को लेकर मिले ईमेल से हड़कंप,…