Sanjay Saraogi : भारतीय जनता पार्टी ने 24 घंटे के भीतर दो ब़ड़े फैसले लिये हैं. एक तरफ जहां बिहार के युवा नेता नितिन नबीन को पार्टी का कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है, वहीं दूसरा फैसला राज्य स्तर पर लिया है. भाजपा ने प्रदेश संगठन में नेतृत्व का बदलाव करते हुए बिहार में बीजेपी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संजय सराओगी को सौंप दी है. पूर्व मंत्री और दरभंगा शहर से विधायक संजय सरावगी को बीजेपी ने बिहार का नया पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इससे पहले इस पद पर प्रदेश के कद्दावर नेता दिलीप जायसवाल विराजमान थे. बताया जा रहा है कि भाजपा ने ये बदलाव संगठनात्म फेर बदल के तहत किया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सराओगी को नई जिम्मेदारी मिलने पर शुभकामनाएं दी.
श्री @sanjay_saraogi जी को बिहार, भारतीय जनता पार्टी का माननीय प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर मिलकर हार्दिक बधाई एवं यशस्वी कार्यकाल की अनंत शुभकामनाएं दीं!
आपके नेतृत्व में बिहार भाजपा संगठन निश्चित ही एक नई ऊर्जा के साथ जनसेवा की भावना से ऐतिहासिक कार्य करेगी। pic.twitter.com/z2fWi9wim4
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) December 15, 2025
Sanjay Saraogi लगातार 5 बार चुनाव जीते चुनाव
दरभंगा से आने वाले संजय सराओगी को बिहार में वैश्य समाज का एक बड़ा प्रतिनिधि माना जाता है. सराओगी लगातार 2005 से अपना विधानसभा चुनाव जीतते आये हैं और मिथलांचल में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है. सराओगी लगातार दूसरी बार प्रदेश की एनडीए सरकार में मंत्री बने हैं और उन्हें प्रशासन के साथ-साथ संगठन का भी अच्छा अनुभव है.
संजय सराओगी को कमान रणनीति का हिस्सा !
माना जा रहा है कि संजय सराओगी को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने प्रदेश में वैश्य समाज के बीच एक संतुलन बनाने की कोशिश की है, जिसका असर बंगाल में भी देखा जा सकता है. चुनावी गणित के हिसाब से बिहार में वैश्य समाज से आने वाले सराओगी का असर अहम हो सकता है.
बिहार में भाजपा ने ऐसे समय पर ये बदलाव किया है जब प्रदेश के एक युवा नेता नितिन नबीन को को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की कमान दी गई है. माना जा रहा है कि भाजपा के केंद्रीय नतृत्व के इस कदम से बिहार में बीजेपी के भीतर कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरेगा.

