संवाददाता पंकज राज, दानापुर: बिहार सरकार ने शिक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके. बिहार के Danapur में राजकीय धनेश्वरी कन्या उच्च विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पटना के डीएम चंद्रशेखर, पटना के डीईओ अमित कुमार, प्रशिक्षु आईएएस वैभव काजले, दानापुर के बीईओ-बीडीओ के अलावा विद्यालय के प्राचार्या आशा कुमारी के अलावा अन्य गणमान्य लोगों शामिल हुए. इस शिक्षा संवाद में छात्राओं को काफी प्रोत्साहित किया गया.
ये भी पढ़ें: Nawada : ठंड का कहर, जिला प्रशासन और बार एसोसिएशन ने गरीबों को…
इस मौके पर डीएम ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की चर्चा की. डीएम ने कहा कि सरकार लड़कियों की शिक्षा के लिए काफी काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि पटना जिला में कुल 423 विद्यालय है. जिसमे शिक्षा संवाद कर कार्यक्रम किया जा रहा है. डीएम चंद्रशेखर ने आगे कहा कि पहले की अपेक्षा अब विद्यालय में शिक्षको को भर्ती किया गया है. ताकि शिक्षा सुचारू रूप से चल सके.