Friday, August 8, 2025

DU postponed LLB Exams: दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित, आज से होने थे एग्जाम

- Advertisement -

DU postponed LLB Exams: गुरुवार यानी आज से शुरू होने वाली परीक्षा से महज चंद घंटे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय विधि संकाय ने एलएलबी की अंतिम परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. डीयू कुलपति योगेश सिंह के द्वारा बुधवार देर शाम को एक नोटिस जारी कर ये जानकारी दी गई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी कुलपति का नोटिस पोस्ट कर ये जानकारी दी है.

LLB द्वितीय, चतुर्थ और छठे सत्र की परीक्षाएं स्थगित

नोटिस के मुताबिक एलएलबी लास्ट-टर्म की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. लॉ फेक्लटी के प्रमुख और डीन अंजू वली टिकू ने छात्रों को इस बारे में सूचित किया है.
लॉ फैकल्टी के डीन के मुताबिक, कुलपति के आदेश के बाद, 4 जुलाई से शुरू होने वाली एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ, छठे सत्र की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया की परिक्षा क्यों स्थगित की गई है.

जल्द होगी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा

कुलपति द्वारा जारी नोटिस में परीक्षा की नई तारीखों को लेकर कहा गया है कि, नई तारीखों की घोषणा जल्द ही विधि संकाय और वीसी के द्वारा की जाएगी.
परीक्षाओं के अंतिम समय में रद्द होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना होगा. पढ़ाई का जो स्ट्रेस बढ़ा है उसके साथ ही कई छात्र जो दूसरे राज्यों से आकर दिल्ली में पढ़ाई कर रहे है और परीक्षाओं के बाद अपने घर जाने के लिए ट्रेंन और फ्लाइट के टिकट करा चुकें हैं उन्हें अपना प्लान बदलना होगा. नए टिकट लेने और पुराने टिकट को केंसल कराने पर जो आर्थिक नुकसान होगा वो अलग

ये भी पढ़ें-LK Advani admitted in Apollo:10 दिन के भीतर दूसरी बार अस्पताल में भरती कराए गए भाजपा के वरिष्ठ नेता, अपोलो अस्पताल ने कहा-हालत स्थिर

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news