Monday, January 26, 2026

Delhi weather: AQI में गिरावट आई, NCR में बारिश के चलते ठंड का एहसास बढ़ा, येलो अलर्ट जारी, उड़ान संचालन हुआ प्रभावित

Delhi weather:इस साल पहली बार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से शुक्रवार सुबह दिल्ली में हल्की बारिश हुई, जिससे हवा की क्वालिटी बेहतर हुई और राजधानी के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुए. एक एडवाइजरी में दिल्ली एयरपोर्ट ने लिखा कि खराब मौसम की वजह से श्रीनगर आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ा, हालांकि, दूसरे डेस्टिनेशन की फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं है.

गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश

IMD वेबसाइट पर सुबह करीब 11:15 बजे देखे गए नाउकास्ट के अनुसार, बारिश के बीच दिल्ली के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.
गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश से शहर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर से भी थोड़ी राहत मिली, जिससे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में गिरावट जारी रही, जिसके कारण गुरुवार को GRAP 3 हटा दिया गया.
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में यह बदलाव इस साल के पहले तेज़ पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है.

Delhi weather: बारिश से कम हुआ AQI, GRAP 3 हटा

इस साल के पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार सुबह दिल्ली में हल्की बारिश हुई, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ और राष्ट्रीय राजधानी के लिए मौसम अलर्ट जारी किया गया, जबकि सुबह 8 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 293 (खराब) था, जो गुरुवार शाम 4 बजे दर्ज किए गए 322 (बहुत खराब) से बेहतर था.

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

सुबह 5.30 बजे के बाद हल्की बारिश शुरू हुई, साथ ही शहर के कई हिस्सों में तेज़ हवाएं भी चलीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें पूरे दिन हल्की बारिश के कई दौर और 40 किमी प्रति घंटे तक की तेज़ हवाओं का अनुमान लगाया गया है.
सुबह करीब 11 बजे एक बुलेटिन में, IMD ने कहा कि NCR के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ मध्यम गरज और बिजली (40-60 किमी/घंटा की तेज़ हवाएं) चलने की बहुत ज़्यादा संभावना है. दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, नोएडा उन इलाकों में से थे जिनके प्रभावित होने की उम्मीद थी.
शुक्रवार को सुबह करीब 11:30 बजे दिल्ली का कुल तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन महसूस होने वाला तापमान लगभग 12 डिग्री सेल्सियस था.

ये भी पढ़ें-शंकराचार्य विवाद के बीच याद आया ‘कालनेमी’, सीएम योगी ने बताया क्या होना चाहिये…

Latest news

Related news