Thursday, January 29, 2026

delhi shardha murder case : श्रद्धा के कातिल का कबूलनामा , ‘कत्ल से डेढ़ हफ्ते पहले ही मैं  श्रद्धा के कत्ल का मन बना चुका था’

दिल्ली 

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में लगातार ये सवाल उठ रहे थे कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि एक लवर ने अपनी गर्लफ्रेंड को इतने खौफनाक तरीके से मार डाला. अब इस राज पर से पर्दा उठ गया है. श्रद्धा के ब्यायफ्रेंड आफताब ने पुलिस के सामने जो बयान दिया है वो बेहद खौफनाक हैं. आफताब ने बताया कि उसने क्यों और कैसे इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

इस सनसनीखेज श्रद्धा ह्त्याकांड में आरोपी आफताब ने बयान दिया है कि उसने  हत्या के करीब डेढ़ सप्ताह पहले  ही (18 मई) को मन बना लिया था कि वो उसे जान से मार डालेगा. हिरासत में आफताब ने बताया कि

“ उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक श्रद्धा इमोशनल हो गयी और रोने लगी..और मैंने उसे छोड़ दिया

श्रद्धा और मेरे बीच झगड़े की वजह मेरा किसी और से फ़ोन पर बात करना ही था, उसको मुझपर शक होता था जिसको लेकर वो काफी गुस्सा हो जाती थी.. झगड़ा करने लगती थी.18 मई को भी हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उस दिन श्रद्धा को मार डाला.मैं घबरा गया था मुझे पता था कि अगर बॉडी को ऐसे ही कहीं डंप करुंगा तो पकड़ा जाऊंगा, इसीलिए मैंने बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर पूरी रात सर्च किया.बॉडी को कैसे और किस तरह के चॉपर से काटा जाता है ये भी मैंने इंटरनेट पर सर्च किया था.मुझे क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज और सीरियल देखने का शौक है, वहीं से मैंने श्रद्धा की डेडबॉडी को प्रिजर्व करने और कैसे उसको परिवार और दोस्तों के बीच जिंदा रखा जाए. ये सीखा .इसीलिये मैं उसकी इंस्टाग्राम ID से लगातार कत्ल के बाद पोस्ट डाल रहा था.

आफताब ने बताया कि उसने कत्ल को अकेले अंजाम दिया है.इस वारदात को मैंने अकेले अंजाम दिया है.

Latest news

Related news