Delhi Red Fort Blast : दिल्ली में लाल किले के मेट्रो स्टेशन के पार्किंग में एक बड़ा धमाका हुआ है जिसके कारण आस पास के कई गाडियों में आग लग गई. ये धमाका मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ है. धमाके के कारण वहां खड़ी तीन गाडियो में आग लग गई है. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की आशंका है. फिलहाल विस्फोट के कारणो का पता नहीं चल पाया है.
अधिकारियों के मुताबिक उन्हे शाम 6 बजकर 55 मिनट पर विस्फोट की खबर मिली है. जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाडियां मौके पर भेज दी गई हैं.
Delhi Red Fort Blast : जांच टीम मौके पर पहुंची
अधिकारियो के मुताबिक फिलहाल घटना के पीछे किसी आतंकी के होने की पुष्टि नहीं है. घटना के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं. उन्हें तत्काल पास के लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) पहुचाया गया है.
#WATCH | Delhi: Fire tenders, ambulances, and senior police officials at the spot after a call was received regarding an explosion in a car near Gate No. 1 of the Red Fort Metro Station, after which three to four vehicles also caught fire and sustained damage
Multiple casualties… pic.twitter.com/GaWKizw7MN
— ANI (@ANI) November 10, 2025
इतनी तेज आवाज पहले कभी नहीं सुनी
प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक जो लोग आस पास के दुकानों के पास मौजूद थे उन्हें अचानक तेज आवाज सुनाई दी. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए लोगों ने कहा कि उन्होंने इतनी तेज आवाज पहले कभी नहीं सुनी.
#WATCH | Delhi: “I never heard such a loud explosion ever in my life. I fell three times due to the explosion. It felt as if we were all going to die…” said a local shopkeeper to ANI https://t.co/mNFJMPex0i pic.twitter.com/KQcbOYYNu6
— ANI (@ANI) November 10, 2025
दिल्ली पुलिस के स्पेशल के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और घटना की जांच हर एंगल से कर रहे हैं.

